विनायक पब्लिक स्कूल बांकीमोंगरा में बनाया गया 4 वार्षिकोत्सव,बतौर मुख्यातिथि नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती सोनी विकास झा हुईं शामिल।
कोरबा/बांकीमोंगरा के उच्च शिक्षा के लिए जाने जाने वाला विनायक पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव हुआ सम्पन्न।बांकी मोंगरा का यह स्कूल उच्च शिक्षा के साथ साथ बच्चों में संस्कारों की कमी को पूरा करने में लगी हुई है। बच्चों के शारीरिक मापदंड के अनुसार पहनावा,शारीरिक स्वच्छता,चालचलन व एक सरल व सहज व्यक्ति के जीवन जीने के तौरतरीके भी सिखलाती है।
इस विद्यालय की अध्यापक,अध्यापिकाओं की सुने तो सभी उच्च इस्तरीय शिक्षा प्राप्त कर इस विद्यालय में शिक्षा के इश्तर को बढ़ाने का काम कर रहे है।बांकी मोंगरा का यह विद्यालय आसपास के रहने वाले बच्चों को अच्छे शिक्षा हेतु बाहर भेजने को मजबूर अभिभावकों की समस्याओं का निराकरण साबित हो रहा है।
यह पाठ शाला अंग्रेजी के सभी विषयों में आयोजित है। साथ ही योगाअभ्यास,प्रयोग शाला,संगीत शिक्षा,(आत्म रक्षा हेतु) जुडो कराते,अन्य सभी प्रकार के खेल कूद का भी समय समय आयोजन करवाती रहती है। विद्यालय परिसर में बच्चों का उद्यान,मनोरंजन हेतु अनेक प्रकार के झूले,फिसलने वाली फिसलपट्टी, लटकने के लिए पाईप नुमा लटकनी बनी हुई है जिसमे बच्चों के खेलखेल में कसरत भी हो जाते है।विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों के देख रेख हेतु बंद परिपथ दूरदर्शन छायाचित्रक(cctv camera) भी लगा हुआ है।जिससे हर कक्षाओं की अध्ययन को पालको तक पहुंचाया जा सके।
आज का यह वार्षिकोत्सव काआयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक समारोह में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी कला को बिखेरते हुए सभी अभिभावकों का मन को प्रफुल्लित कर गदगद कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा उपस्थित रहीं।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन और मां शारदा विद्या की देवी( सरस्वती) को मधुर स्वरों में यादकर किया गया । तत्पश्चात विद्यार्थियों ने अपने कला के रंग बिखरे । नन्हे कलाकारों के द्वारा
देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों में निराश और तृष्णा को दूर कर मन मे एक अलौकिक ज्योत जला दी।
कार्यक्रम की प्रस्तुति में समाज कल्याण, श्रमदान,अनाज की बर्बादी पर रोक, वृक्षों की देखभाल,सहित स्वछता को दर्शाते रहें।
समाज के उन्नति के हर एक उपाय को अभिभावकों के मन मे उतारने में कोई कसर नही छोड़ी।
प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
समारोह के दौरान शैक्षणिक सत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों और खेलकूद व अन्य गतिविधियों में अव्वल रहे छात्रों को मुख्य अतिथियों के कर कमलो से पुरस्कृत कर आगे की लड़ाई लड़ने को साहस प्रदान किया गया।
मुख्य अतिथि सोनी विकाश झा ने कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय परिवार को अभिभावित करते हुए कहा कि उनका यह कदम बच्चों के भविष्य को एक शुनहर दिशा प्रदान करेगी।
विद्यालय प्रबंधन ने भी कार्यक्रम में आये अतिथियों का आभार ज्ञापित किया।
![]()

