Thursday, January 22, 2026

दंतैल ने करतला रेंज में डाला डेरा, की जा रही निगरानी

Must Read

कोरबा। जिले में तीन ग्रामीणों को मौत के घाट उतारने वाला दंतैल हाथी विगत तीन दिनों से कोरबा वनमंडल के करतला रेंज में डेरा डाले हुआ है।

सुबह दंतैल को रेंज के नोनबिर्रा सर्किल में श्रीमार गांव के पास विचरण करते हुए देखा गया। उसके बाद वन विभाग की टीम अलर्ट मोड में आ गई है। दंतैल की निगरानी तेज करने के साथ श्रीमार व आसपास के गांव में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सचेत करने का अभियान शुरू कर दिया गया है। दंतैल हाथी के हमले में जिले में तीन ग्रामीणों की मौत के बाद दहशत का माहौल बना हुआ है। जिसकी वजह से वन विभाग दंतैल की निगरानी पर विशेष जोर दे रहा है। ड्रोन कैमरे के अलावा मैदानी अमले से दंतैल की निगरानी कराई जा रही है और हाथी के हर गतिविधियों की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी जा रही है। इस बीच कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज में भी एक दंतैल हाथी कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर एक कार के सामने अचानक आ गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। कार चालक ने सूझबुझ का परिचय देते हुए किसी तरह अपने वाहन को सुरक्षित निकाला।

Loading

Latest News

भूख हड़ताल के समर्थन में पहुंचीं सांसद ज्योत्सना महंत, SECL को दी 15 अप्रैल की अल्टीमेटम

कोरबा। कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत इमली छापर चौक की जर्जर सड़क को लेकर जारी आंदोलन ने अब सियासी तूल पकड़...

More Articles Like This