कोरबा। जिले में तीन ग्रामीणों को मौत के घाट उतारने वाला दंतैल हाथी विगत तीन दिनों से कोरबा वनमंडल के करतला रेंज में डेरा डाले हुआ है।
सुबह दंतैल को रेंज के नोनबिर्रा सर्किल में श्रीमार गांव के पास विचरण करते हुए देखा गया। उसके बाद वन विभाग की टीम अलर्ट मोड में आ गई है। दंतैल की निगरानी तेज करने के साथ श्रीमार व आसपास के गांव में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सचेत करने का अभियान शुरू कर दिया गया है। दंतैल हाथी के हमले में जिले में तीन ग्रामीणों की मौत के बाद दहशत का माहौल बना हुआ है। जिसकी वजह से वन विभाग दंतैल की निगरानी पर विशेष जोर दे रहा है। ड्रोन कैमरे के अलावा मैदानी अमले से दंतैल की निगरानी कराई जा रही है और हाथी के हर गतिविधियों की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी जा रही है। इस बीच कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज में भी एक दंतैल हाथी कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर एक कार के सामने अचानक आ गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। कार चालक ने सूझबुझ का परिचय देते हुए किसी तरह अपने वाहन को सुरक्षित निकाला।
![]()

