Thursday, January 22, 2026

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिमगा में सुशासन दिवस का आयोजन

Must Read

कोरबा, 25 दिसम्बर 2025।
जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिमगा, विकासखण्ड पोड़ी-उपरोड़ा में आज पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में उत्साहपूर्वक मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर की गई। इस अवसर पर विद्यालय में विचार–विमर्श, निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिता एवं प्रेरक कविता पाठ जैसे विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें विद्यार्थियों ने सक्रिय सहभागिता दर्ज की।
संस्था के प्राचार्य श्री सतीश प्रकाश सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए वाजपेयी जी के जीवन, उनके सरल व्यक्तित्व, उत्कृष्ट नेतृत्व, कर्तव्यनिष्ठा तथा राष्ट्रभक्ति से जुड़े प्रेरक प्रसंगों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि वाजपेयी जी ने अपने जीवन में सदैव पारदर्शी शासन, संवेदनशील प्रशासन और लोकतांत्रिक मूल्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी।
श्री सिंह ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे वाजपेयी जी के आदर्शों—ईमानदारी, अनुशासन और समाज सेवा—को अपने जीवन में अपनाएं और देशहित में योगदान देने का संकल्प लें।
कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षकगण, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। सभी ने सुशासन दिवस के अवसर पर सुव्यवस्थित, संवेदनशील और जनोन्मुख शासन की अवधारणा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

Loading

Latest News

बांकी मोंगरा थाना को मिल रही लगातार चुनौती,पुलिसिंग पे उठ रहा सवाल।

कोरबा जिले में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रहे हैं चाहे ओ डिजल हो या कबाड़ व अन्य...

More Articles Like This