कोरबा । वन सीजी एनसीसी बटालियन द्वारा वार्षिक प्रशिक्षण शिविर सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में आयोजित किया जा रहा है। शिविर का समापन 28 दिसंबर को होगा। कैंप कमांडेंड कर्नल सेंथिल कुमार एस के नेतृत्व में निरंतर प्रात: सैन्य विषय के प्रशिक्षण अंतर्गत शस्त्र प्रशिक्षण, फायरिंग, नेवीगेशन, टेंट पिंचिंग, कवायद (ड्रिल), मैप रीडिंग आदि विषयों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के मोटिवेशनल व सुरक्षात्मक व्याख्यान कैडेट्स को दिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शिविर के दौरान इप्का कोरबा से आए फायर फाइटिंग टीम के सदस्यों फायर मैन सुनील कश्यप, प्रेम लहरे, मानसिंह ध्रुव, सोनुराम साहू, ग्रिजेश व प्रेमलाल साहू द्वारा कैडेट्स को सर्वप्रथम किसी भी प्रकार की आगजनी की घटना के समय सबसे पहले 101 नंबर डायल करने की सलाह दी तथा आग के प्रकार बताकर विभिन्न प्रकार की आगजनी की घटना के समय प्रयोग की जाने वाली सही अग्निशमन सामर्ग्री जैसे पानी, ठोस कार्बन डाई आक्साइड आदि के बारे में विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण अमले ने इस दौरान विभिन्न सुरक्षा उपकरणों की भी विस्तृत जानकारी कैडेट्स को दी। उनके द्वारा बताया गया कि आग लगने पर घटनास्थल के नजदीक भीड़ न लगने दें। इससे आपातकालीन अग्निशमन सेवा और बचाव कार्य में बाधा होती है। यदि आग आपके कपड़ों में लग जाए तो भागे नहीं, इससे आग और भभकेगी, जमीन पर लेट जाए और उलट-पुलट करे या कंबल, कोट या भारी कपड़े से ढंककर आग बुझाएं। जहरीली गैस तथा धुआं सबसे पहले छत की तरफ इक_ा होता है, इसलिए अगर धुआं हो तो जमीन पर झुककर या लेटकर निकले। अंत में फायर फाइटिंग का डेमो भी दिया गया। कार्यक्रम का संचालन फर्स्ट ऑफिसर दिनेश चतुर्वेदी ने किया। इस दौरान कैंप कमांडेंट कर्नल सेंथिल कुमार, एडम ऑफिसर कर्नल अमित यादव, सूबेदार मेजर डूंगर सिंह, जेसीओ जनरैल सिंह, महेंद्र शर्मा, रामदेव, जितेंद्र, मुस्तफा, कैंप एडजुटेंट कैप्टन राजेंद्र सिंह, फर्स्ट ऑफिसर संजीव जायसवाल, एएनओ सुनील तिवारी, ईश्वरी सूर्यवंशी, शिवनारायण, अरुण श्रीवास, मुकलाल, भुवनेश्वर, सावन, शुभम, माया तिवारी, हेमंत सिंह, हवलदार धर्मेंद्र, पाटिल, पुष्पेंद्र, श्यामसुंदर, चेतिया सहित जेसीआई काजल जांजगीर, सरगुजा, कोरिया, पेंड्रा, बिलासपुर व कोरबा के लगभग 500 एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे।
![]()

