Sunday, January 25, 2026

तहसील मार्ग की सड़क के बहुरे दिन, वाहनों की बढ़ी रफ्तार, ब्रेकर की जरूरत

Must Read

कोरबा। शहर के तहसील मार्ग की सड़क के मरम्मत के बाद अब ज्यादातर वाहन चालक चकाचक सड़क पाकर तेजरफ्तार में वाहन चलाने लगे हैं। जिस कारण से सड़क पर वाहनों की टक्कर भी होने लगी है। गत रविवार को उप पंजीयक कार्यालय के सामने मोड़ पर रफ्तार अधिक होने की वजह से कार व दोपहिया के बीच टक्कर हो गई थी जिसमें दोपहिया चालक घायल हो गया। मार्ग पर दो बड़े स्कूल के अलावा कई दफ्तर है ऐसे में अब जगह-जगह ब्रेकर बनाने की जरूरत है। शहर के तहसील मार्ग समेत कई क्षेत्रों को जोड़ने वाले प्रमुख सड़क लंबे समय से मरम्मत के अभाव में बदहाल स्थिति में पहुंच चुके हैं। बारिश के बाद मरम्मत करने के आश्वासन के साथ पूरा सीजन गुजरा। ठंड का सीजन शुरू होने के साथ ही लोग शहर की सड़कों पर मरम्मत शुरू होने की राह ताक रहे थे। इस बीच नगर निगम के प्रस्ताव पर एसपी ऑफिस से लेकर पुराने कलेक्टोरेट तक तहसील मार्ग पर 2 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण की स्वीकृति के साथ भूमिपूजन हुआ। जिसके बाद उक्त मार्ग पर नए सिरे से डामरीकरण करके सड़क सुधार लिया गया। अब पुराने कलेक्टोरेट से लेकर एसपी ऑफिस तक तहसील मार्ग की सड़क चकाचक हो चुकी है। लंबे समय से परेशान चल रहे राहगीरों को राहत मिल गई है। मगर रफ्तार से हादसे का खतरा निर्मित हो गया है। सड़क पर मरम्मत की जरूरत महसूस की जा रही है।

Loading

Latest News

अब खुलेगी रजगामार में हुए भ्रष्टाचार की पोल, जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का किया गया गठन, पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर की...

कोरबा। रामपुर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत जनपद पंचायत कोरबा के ग्राम पंचायत रजगामार में हुए निर्माण कार्यों की अब जांच...

More Articles Like This