Sunday, January 25, 2026

कमला नेहरू कॉलेज में मनाया गया वीर बाल दिवस

Must Read

कोरबा। शुक्रवार को कमला नेहरू महाविद्यालय में वीर बाल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने कहा कि कोई भी पुरुष, एक महापुरुष तब बनता है, जब वह अपने कार्य से समाज के लिए नई राह का निर्माण करता है। आज का दिन आस्था, साहस, त्याग व सर्वधर्म समभाव को जीवन में आत्मसात करने का संदेश देता है। जीवन में हमेशा ऐसा कार्य करें, जिसमें समाज को आदर्श की ओर अग्रसर करने का संदेश हो। एनएसएस जिला संगठक वायके तिवारी ने कहा कि आज का दिन बलिदान को नमन करने का है। कार्यक्रम अधिकारी गोविन्द माधव उपाध्याय ने इस दिवस की विशेषताओं से अवगत कराते हुए छात्र छात्राओं को मार्गदर्शन प्रदान किया। आभार प्रदर्शन वरिष्ठ स्वयंसेवक देवांश तिवारी ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से एनएसएस जिला संगठक वायके तिवारी, कार्यक्रम अधिकारी गोविन्द माधव उपाध्याय, गोपाल शर्मा, अशोक सोनी, अमृत कुमार श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी विकास पाण्डेय एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। राष्ट्रगीत वंदे मातरम के सामूहिक गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Loading

Latest News

अब खुलेगी रजगामार में हुए भ्रष्टाचार की पोल, जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का किया गया गठन, पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर की...

कोरबा। रामपुर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत जनपद पंचायत कोरबा के ग्राम पंचायत रजगामार में हुए निर्माण कार्यों की अब जांच...

More Articles Like This