कोरबा। नगर निगम क्षेत्र में विकास कार्यों को बखूबी अंजाम दिया जा रहा है। करोड़ों के विकास कार्यों का भूमि पूजन निगम प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। इसके बावजूद क्षेत्र में समस्याओं का अंबार लगा है। पुराना कोरबा इससे अछूता नहीं है। वार्ड 3 के नालों को स्लैब से नहीं ढका गया है। गाय, बैल व अन्य जानवर आए दिन नाली में गिर कर घायल हो रहे हैं। डीडीएम रोड की स्थिति खराब है। नाली जाम है। जगह जगह टूट गई है, वहीं हाल वार्ड 12 मधु स्वीट गली का है। नाली का पानी रोड में बह रहा है। नाली की सफाई तक नहीं होती। कई जगह तो नली ही नहीं है। रोड पूरी तरह से खराब हो गया है। पूरे शहर में अतिक्रमण की बाढ़ आ गई है, जिसके कारण यातायात एवं आवागमन में लोगों को काफी असुविधा होती है। सोनालिया पुल से शारदा विहार मोड तक दुकानदारों व ठेलों वालों द्वारा सड़क में बेजाकब्जा करने से सड़क जाम होती है। मिशन रोड में फल ठेला एवं गुमटी सड़क में लगने से आवागमन में काफी दिक्कत होती है। सिटी कोतवाली वाली गली एवं रानी धनराज कुंवर देवी अस्पताल के अगल-बगल लगी गुमटियों से लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतें होती है। इसी तरह उषा कंपलेक्स रेलवे क्रॉसिंग के पास समोसा दुकानदारों द्वारा रोड में दुकान लगाने से आवागमन अवरुद्ध होता है। शहर के मध्य में शराब दुकान का संचालन होने से शहर के लोगों का जीना दूभर हो गया है। दिनभर आवागमन कठिन हो गया है। महिलाएं एवं बच्चों का वहां से निकलना दूभर हो गया है। प्रतिदिन वहां असामाजिक तत्वों द्वारा जमावड़ा लगा है। लोगों का कहना है कि इसे शीघ्र अति शीघ्र हटाया जाना चाहिए। जिला प्रशासन एवं निगम प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए नहीं तो कभी भी जन आक्रोश का सामना करना पड़ सकता है।
![]()

