कोरबा। ग्राम पंचायत दोंदरों सरपंच बंधन सिंह कंवर ने सुमन सिंह मेंटनेंस हेड बालको, अभय राय सिंह, राजेश सिंह, रजीत सिंह पर ग्राम पंचायत दोंदरों की भूमि पर अवैध रुप से कब्जा करने का आरोप लगाया है। कार्रवाई की मांग को लेकर सरपंच ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम दोंदरों एवं पंचायत के नदी किनारे के भूमि पर सुमन सिंह, अभय राय सिंह, राजेश सिंह, रंजीत सिंह के द्वारा अवैध रुप से कब्जा किया जा रहा है। बेलगडी नाला नदी के किनारे के करीब 1 किलोमीटर तक कॉलम गड्ढ़ा भी खोदा गया है, जबकि सेक्टर 1, सेक्टर 2 ग्राम पंचायत दोंदरों की जमीन है। शासन, प्रशासन एवं वन समित के द्वारा पंचायत को पट्टा दिया गया है। दोंदरों पंचायत के क्षेत्र पर पी 927, पी 973, ओए 1250, ओ ए 1251 में से कुल रकबा 558.642 हेक्टेयर है। दोंदरों पंचायत का बेलगडी नाला एवं नदी के ऊपर का भूमि पंचायत की भूमि है, जिसे उक्त व्यक्तियों के द्वारा बल पूर्वक गुंडागर्दी करते हुए भूमि का कब्जा किया जा रहा है। उक्त व्यक्तियों के ऊपर त्वरित कार्यवाही की मांग की गई है। कार्रवाई नहीं होने पर दोंदरो पंचायत के प्रतिनिधियों व समस्त पंचायत वासियों के द्वारा विशाल रुप से धरना प्रदर्शन किया जायेगा, जिसकी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से शासन, प्रशासन की होगी।
![]()

