कोरबा। कोरबी पुलिस ने युवती के आत्महत्या के मामले को सुलझा लिया है। यह पूरा मामला प्रेम संबंध का निकला। दरअसल मृतिका का प्रेमी उसके चरित्र पर संदेह करता था। वह लगातार मृतिका को उलाहना दे रहा था। जिससे तंग आकर युवती ने फांसी लगा ली थी। मामले में जांच उपरांत पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
कोरबी पुलिस चौकी अन्तर्गत रहने वाली 21 वर्षीय युवती की लाश 29 नवंबर को फांसी के फंदे पर लटकते मिली थी। जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस चौकी प्रभारी सुरेश जोगी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे। पुलिस ने बहेरा पेड़ में फंदे पर लटक रही युवती की लाश को नीचे उतारा। मामले में वैधानिक कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डॉक्टरों से मिले पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती की मौत फांसी के कारण होने की पुष्टि हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए चौकी प्रभारी ने जांच पड़ताल शुरू की। मृतिका के परिजनों से पूछताछ करने पर पता चला कि मृतिका का प्रेम संबंध दिलराज मरकाम नामक युवक से चला आ रहा था। 27 नवंबर की रात करीब 7.30 बजे मृतिका अपने भाई व बहन के साथ पाली बाजार से लौटी और भोजन करने के बाद कमरे में सोने चली गई। 28 नवंबर की सुबह वह कमरे से गायब मिली। उसकी खोजबीन की जा रही थी, इसी दौरान 29 नवंबर की सुबह उसकी लाश फांसी के फंदे पर लटकती मिली। संभवत: मृतिका प्रेमी से मिलने गई थी। किसी बात को लेकर आहत होकर युवती ने फांसी लगाई होगी। पुलिस ने दिलराज को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामला उजागर हो गया। पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। उसे वैधानिक कार्रवाई उपरांत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
![]()

