Saturday, January 24, 2026

एचटीपीएस से सेवानिवृत्त हुए चार कर्मचारियों को दी गई भावपूर्ण विदाई

Must Read

कोरबा। हसदेव ताप विद्युत गृह (एचटीपीएस) कोरबा पश्चिम से दिसंबर 2025 में कनिष्ठ पर्यवेक्षक बजरंग लाल चंद्रा व घनश्याम प्रसाद साहू, संयंत्र सहायक श्रेणी-एक बलवंत सिंह, संयंत्र परिचारक श्रेणी-दो प्रसाद सेवानिवृत्त हो गए। सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों को पाॅवर कंपनी परिवार की ओर से विदाई दी गई। वही इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष मुख्य अभियंता एचके. सिंह ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए पाॅवर कंपनी की ओर से आभार जताया। वही मुख्य अभियंता एचके. सिंह के हाथों सेवानिवृत्त कर्मचारियों को स्मृतिचिह्न व सेवा प्रमाण-पत्र भेंट किया गया। समारोह में विशिष्टि अतिथि अतिरिक्त मुख्य अभियंता आरके. पांडे, एके शाह, केएनबी. राव, एसके. पंड्या और एससी. पाठक की गरिमामयी उपस्थिति रही। श्रम कल्याण केंद्र (जूनियर क्लब) में आयोजित दीर्घ सेवा सम्मान समारोह में मुख्य अभियंता एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को स्वस्थ व सुखमय जीवन की शुभकामनाएं दी गईं। वही इस अवसर पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने अपने 39 वर्ष के दीर्घ कार्यकाल के अनुभवों को साझा किया गया। कर्मचारियों के जीवन परिचय का उल्लेख करते हुए कार्यक्रम का संचालन कल्याण अधिकारी सुरेश सिंह कंवर द्वारा किया गया। दीर्घ सेवा सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी और सेवानिवृत्तों के परिजन उपस्थित रहे।

Loading

Latest News

बांकी मोंगरा अहिरन नदी से लगातार रेत की चोरी व छोटे छोटे गलियों से भारी भरकम रेती लोड ट्रेक्टरों के आवागमन से कालोनी में...

बांकी मोंगरा अहिरन नदी से लगातार रेत की चोरी व छोटे छोटे गलियों से भारी भरकम रेती लोड ट्रेक्टरों...

More Articles Like This