कोरबा। रामपुर विधानसभा के कांग्रेस विधायक फूलसिंह राठिया के प्रतिनिधि अलग ही रूआब में है। विधायक की धौंस दिखाकर पुलिस चौकी में घुसकर आरक्षक से मारपीट करते हुए जातिगत गाली-गलौज को अंजाम दिया गया। मारपीट के मामलों में पुलिस ने काउंटर केस दर्ज किया है और कुल तीन एफआईआर अलग-अलग लिखी गई है। एक मामले में प्रार्थी विकास कोसले पिता आजूराम कोसले ओमपुर एम 745 का रहने वाला है। उसके साथ रामपुर विधायक प्रतिनिधि जयकिशन पटेल के द्वारा रजगामार चौकी में स्टाफ के सामने मारपीट कर जातिवाद गाली गालौच की गई। आरक्षक क्रमांक 528 विकास कोसले थाना करतला में कार्यरत हैं। वह 31.12.2025 को थाना करतला से डाक वितरण करने पुलिस कार्यालय आया था। डाक जमा करने बाद अपने घर ओमपुर एम 745 ओमपुर में रुका हुआ था। रात्रि 10 बजे के लगभग उसके मामा का लडका राजेन्द्र जांगडे घर में दौडते हुये आया और बताया कि जयकिशन पटेल ने उसके साथ मारपीट किया और जातिगत गाली देकर शराब के नशे में जान से मारने की धमकी देने लगा। राजेन्द्र को अपने साथ लेकर चौकी रजगामार आया और रिपोर्ट करने के लिये आवेदन लिख रहा था, उसी समय जयकिशन आया और रजगामार चौकी के अन्दर आरक्षक विकास को गाली गलौच करते हुये तुम लोग मेरा क्या उखाड़ लोगे बोलते हुये रात्रि गश्त अधिकारी एवं चौकी हाजरी के सामने हाथ झापड से मारपीट करने लगा। चौकी स्टाफ के द्वारा मना करने पर भी नहीं मान रहा था व जान से मारने की धमकी देते हुये आरक्षक के साथ मारपीट किया है। विकास कोसले की रिपोर्ट पर जय किशन पटेल के विरुद्ध धारा 115(2), 296, 351(3) बी एन एस के तहत जुर्म दर्ज किया गया है। दूसरी एफआईआर में प्रार्थी राजेन्द्र जांगडे पिता रामरत्न जांगडे निवासी ओमपुर रजगामार ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि वह 31.12.2025 को सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने गांधी चौक गया था जहाँ जयकिशन पटेल आया और चल तेरे से बात करना है, बोल कर मंच के पीछे ले गया। वहाँ अपने हाथ में रखे डंडा से मारपीट करना चालू कर दिया। बीच बचाव किया व डंडा को छीन कर फेक दिया उसके बाद झापड से मारने लगा और जातिवाद गाली गलौच करने लगा। प्रार्थी अपनी जान बचाते हुये वहाँ से भागा और अपने फुफा के घर गया जहाँ फुफा के लडका को उठा कर घटना के बारे में बताया। उसके साथ चौकी रजगामार में रिपोर्ट करने आया। चौकी में आवेदन लिख रहे थे कि उसी समय जयकिशन पटेल आया और जातिवाद गाली गलौच करते हुये विकास कोशले को ….. तुम मेरे खिलाफ रिपोर्ट लिखवाने आया है बोलते हुये विकास कोशले को प्रार्थी एवं चौकी स्टाफ के सामने मारपीट करने लगा रामपुर विधायक के प्रतिनिधि होने का धौंस दिखाया। पुलिस ने मामले में राजेन्द्र जांगडे की रिपोर्ट पर जय किशन पटेल के विरुध्द धारा 115(2), 296, 351(3) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज किया गया है
बॉक्स
विधायक प्रतिनिधि ने भी लिखाई रिपोर्ट
विधायक प्रतिनिधि ने भी विकास कोसले व राजेन्द्र के द्वारा मारपीट कर जान से मारने की धमकी की रिपोर्ट लिखाई है। जयकिशन पटेल विधायक प्रतिनिधि रजगामार विधानसभा रामपुर ने बताया कि वह कार्यकम कराने गया था। ओमपुर रजगामार में रात्रि 10 बजे के करीब सुरेश उर्फ लल्लु के द्वारा बुलाया गया और गांधी चौक ओमपुर में उसके साथ विकास कोसले और राजेन्द्र के द्वारा मारपीट की गई। उसके मोबाईल को विकास कोसले ही छीनाझपटी किया और जान से मारने की धमकी दी गई। प्रार्थी जयकिशन पटेल की रिपोर्ट पर
विकास कोसले व राजेन्द्र के विरूद्ध धारा 115(2), 3(5), 351(3)बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।
![]()

