Saturday, January 24, 2026

ग्रामीण की हत्या से गांव में फैली सनसनी, घर के आंगन में मिला रक्तरंजित शव

Must Read

कोरबा। जिले के करतला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गनियारी में हत्या की खबर से सनसनी व्याप्त है। यहां के निवासी नंदकुमार पटेल की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी। मामले की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है
सोमवार सुबह नंदकुमार पटेल का रक्तरंजित शव उनके ही घर के आंगन में पड़ा मिला। चेहरे पर गहरे जख्म मिले हैं। परिजनों ने इसे साजिशन हत्या बताते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। सूचना मिलते ही करतला पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मौके से एक धारदार हथियार (कुल्हाड़ी) बरामद किया है, जिसे हत्या में प्रयुक्त माना जा रहा है। फिलहाल आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और आरोपियों की तलाश जारी है। इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक मिश्रित दहशत का माहौल है।

Loading

Latest News

26 जनवरी को मंत्री श्री टंकराम वर्मा करेंगे ध्वजारोहण,गणतंत्र दिवस पर आकर्षक झांकियां का होगा प्रदर्शन

कोरबा 23 जनवरी 2026/ गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन,...

More Articles Like This