कोरबा। एनटीपीसी कोरबा इंटक के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने परियोजना प्रमुख बिभास घटक से सौजन्य भेंट की। इंटक परिवार के श्रमिक सदस्यों ने एनटीपीसी एचओपी श्री घटक को गुलदस्ता भेंट कर नववर्ष की शुभकामनाएं प्रदान की। साथ ही श्रमिक हित से जुड़े कुछ आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा करते हुए ध्यानाकर्षित किया गया।
एनटीपीसी कोरबा इंटक के जनरल सेक्रेटरी एनके तिवारी, इंटक के डिप्टी जनरल सेक्रेटरी जेपी पांडे और वर्किंग प्रेसिडेंट इंटक गौरव झा ने यूनियन के सदस्यों के साथ इस अवसर पर एनटीपीसी के परियोजना प्रमुख बिभास घटक और मानव संसाधन प्रमुख को नूतन वर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की। मुलाकात सह अनौपचारिक बैठक के दौरान कुछ जरूरी मुद्दों और लंबित अपेक्षाओं पर भी चर्चा की गई।
![]()

