Friday, January 23, 2026

मजदूर की जहर सेवन से हुई मौत

Must Read

कोरबा। एक मजदूर ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मजदूर घर पर अचेत अवस्था में मिला। जब परिजन उसे अस्पताल ले गए तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना उरगा थाना क्षेत्र के सरबुंदिया गांव की है। मृतक की पहचान 48 वर्षीय मुखी राम केवट के रूप में हुई है। वह गांव में ही ईंट भ_े में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। मंगलवार शाम को वह रोज की तरह काम से घर लौटा और अपने कमरे में सो गया। बेटे राहुल केेंवट ने बताया कि वह टेंट हाउस में मजदूरी करता है। रात में घर पहुंचने पर उसे लगा कि उसके पिता शराब के नशे में सो रहे होंगे। उसकी मां भी गांव से लगे हाट बाजार गई हुई थी। मां के वापस लौटने और खाना बनने के बाद जब वह मुखी राम को उठाने गईं, तो खाट के नीचे एक बोतल (शीशी) पड़ी मिली। उठाने पर भी जब वह बिस्तर से नहीं उठे, तो अनहोनी की आशंका हुई। परिजन उन्हें तत्काल जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।कमरे की जांच के दौरान एक प्लास्टिक की थैली में ‘सुहागा नमक’ नामक पदार्थ मिला, जिससे जहर सेवन की आशंका जताई जा रही है। जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि मेडिकल कॉलेज से मिले मेमो के आधार पर परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं। मृतक की मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पीएम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही हो सकेगा।

Loading

Latest News

कोरबा से कोलकाता, मुंबई, भोपाल, झारसुगड़ा ट्रेन चलाना रेलवे बोर्ड के अधिकार में, अधिकांश प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजे गए

कोरबा। रेलवे जोनल मुख्यालय में हुई बैठक में एक बार फिर छत्तीसगढ़ की रेल मांगें फाइलों से आगे नहीं...

More Articles Like This