Friday, January 23, 2026

भब्य मंगल भवन सहित खेल परिषर का हुआ भूमि पूजन

Must Read

बांकीमोंगरा में खेल के लिए बनेगा भव्य स्टेडियम और सामाजिक कार्यक्रमों के लिए मंगल भवन, हुआ भूमिपूजन

बांकीमोंगरा नगर की लंबे समय से चली आ रही मांग अब हकीकत में बदलने जा रही है। बांकीमोंगरा क्षेत्र के विकास को नई ऊंचाई देते हुए गजरा मैदान को अब एक व्यवस्थित स्टेडियम का स्वरूप दिया जाएगा। साथ ही, नागरिकों की सुविधा के लिए एक भव्य मंगल भवन का निर्माण भी किया जाएगा।

इन महत्वपूर्ण विकास कार्यों का भूमिपूजन कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल और बांकीमोंगरा नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा सहित समस्त पार्षदगण के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ।

यह कार्य कुल 1 करोड़ 61 लाख में होगा जिसमें मंगल भवन 96 लाख रुपए व गजरा मैदान 65 लाख रुपए सौंदर्यीकरण होगा।

इस दौरान भाजयुमो छत्तीसगढ़ पुर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा ने कहा कि मैदान के स्टेडियम बनने से स्थानीय खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। जनता का विश्वास और क्षेत्र का विकास ही हमारा मुख्य लक्ष्य है।
साथ ही मंगल भवन के निर्माण से शहरवासियों को शादी-ब्याह और सामाजिक कार्यक्रमों के लिए एक सर्वसुविधायुक्त स्थान प्राप्त होगा।

भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रेमचंद पटेल ने कहा कि क्षेत्र का चहुंमुखी विकास उनकी प्राथमिकता है और बजट की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। वहीं, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि नगर की जनता की सुविधा के लिए परिषद निरंतर प्रयासरत है और यह परियोजनाएं मील का पत्थर साबित होंगी।

इस दौरान नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के उपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री कंवर, पालिका अधिकारी श्रीमती ज्योत्सना टोप्पो , पार्षद हेमंत साहनी, प्रमोद सोना, प्रमिला सायतोड़े, राजकुमार मिश्रा, दिलीप दास, राकेश अग्रवाल, श्रवण यादव,फणीधर कर्ष, राकेश पटेल, लक्ष्मण सिंह, लोकनाथ सिंह, श्रीमती रम्भा हेम सिंह कंवर, सहित मंडल अध्यक्ष उदय शर्मा, गोवर्धन सिंह व स्थानीय जनप्रतिनिधि, पालिका के अधिकारी – कर्मचारी, आसपास के नगरवासी उपस्थित थे।

Loading

Latest News

ग्राम पंचायत धनगांव में 15 वें वित्त की राशि में भ्रष्टाचार, पूर्व सरपंच और पंचों ने सचिव तथा करारोपरण...

More Articles Like This