कोरबा। एक युवक ने घर पर छोटे भाई से मांगकर परफ्यूम पीया, फिर फांसी लगा ली। फंदा काटकर उसे अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान 4 दिन बाद उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कटघोरा थाना अंतर्गत अचानकपुर गांव निवासी विद्यासागर उइके (27) मिस्त्री काम करता था। संदिग्ध परिस्थिति में उसे सोमवार रात अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उपचार के दौरान शुक्रवार रात उसकी मौत हो गई। मृतक के बड़े भाई बजरंग उइके के मुताबिक सोमवार रात 8 बजे विद्यासागर ने घर में अपने छोटे
भाई प्रेम सागर से कपड़े पर लगाने की बात कहकर परफ्यूम मांगा। थोड़ी देर बाद वह परफ्यूम को पी गया और कमरे में फंदा बनाकर फांसी लगा ली। घर में मौजूद परिजन की नजर पड़ी तो फंदा काटकर उसे नीचे उतारा गया। वे सीधे उसे लेकर कटघोरा अस्पताल पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। 4 दिन तक उसका इलाज चला और शुक्रवार रात उसने दम तोड़ दिया। विद्यासागर की एक साल पहले ही शादी हुई थी, उसकी पत्नी 7 माह की गर्भवती है। उसने किस कारण से आत्महत्या की, परिजन यह नहीं बता सके। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
![]()

