कोरबा। निगम ने शहर के प्रमुख सड़कों की मरम्मत कराई है। इससे लोगों को अब आवाजाही में राहत मिलने लगी है। पैच वर्क के साथ गड्ढों को भी पाटा है। सड़कों के नवीनीकरण के लिए 10.68 करोड़ का प्रस्ताव है।अभी मंजूरी नहीं मिली है।
मरम्मत का काम शुरू कराने के निर्देश दिए गए थे। बारिश के बाद सड़कों की मरम्मत ही नहीं कराई गई थी।दरअसल, 8 सड़कों का नवीनीकरण कराने ही पैच वर्क भी नहीं कराया जा रहा था। सड़कों की मरम्मत के लिए संधारण मद से 4-4 लाख की मंजूरी दी थी। टीपी नगर, बुधवारी मार्ग में कई स्थानों पर सड़क उखड़ने के साथ ही गड्ढे भी हो गए थे। कोरबा जोन में 3, टीपी नगर में 2 और कोसाबाड़ी जोन में 1 कार्य मंजूर किए गए थे। इसके तहत टीपी नगर, पावर हाउस रोड, महाराणा प्रताप चौक से घंटाघर सड़क की मरम्मत कराई गई है। इसके साथ ही ओवरब्रिज के नीचे, सीतामढ़ी मार्ग की मरम्मत कराई गई है। निगम प्रशासन का कहना है कि बाकी सड़कों की मरम्मत भी कराई जाएगी। नवीनीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद नए सिरे से काम होगा।
![]()

