Thursday, January 22, 2026

पुलिस चौकी से महज 50 मीटर दूर चोर स्थित एसबीआई शाखा में चोर का धावा, सीसीटीवी में कैद हुई चोर की हरकत, रकम चुराने में रहा नाकाम

Must Read

कोरबा। पुलिस चौकी से महज 50 मीटर दूर चोर ने भारतीय स्टेट बैंक में धावा बोल दिया। शातिर चोर एक्जास्ट के लिए बने होल के रास्ते बैंक के किचन तक पहुंचा, लेकिन भीतरी हिस्से तक पहुंचने में सफलता नहीं मिली। उसे बैंक से बैरंग ही लौटना पड़ा। बैंक के सीसीटीवी कैमरे में चोर की करतूत कैद हुई है, पुलिस ने जिसकी मदद से पतासाजी में तेज कर दी है। मानिकपुर पुलिस चौकी के समीप भारतीय स्टेट बैंक संचालित है, जहां शाखा प्रबंधक के पद पर नीरज कुमार पदस्थ हैं। उन्होंने पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई है कि शुक्रवार की रात करीब 8 बजे कामकाज खत्म करने के बाद बैंक में ताला जड़कर सभी कर्मचारी घर चले गए थे। वे सोमवार की सुबह करीब 9.40 बजे बैंक पहुंचे। वे

अन्य कर्मचारियों के साथ बैंक खोलकर भीतर पहुंचे तो यूपीएस अपने स्थान से गिरा हुआ था, जिससे अनहोनी की आशंका हुई। जब बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया तो 10 जनवरी की रात लगभग 1.30 बजे की तस्वीर कैद मिली, जिसमें एक व्यक्ति एक्जास्ट फेन के लिए बने होल से भीतर घुसते नजर आ रहा था। वह किचन में थोड़ी देर रहने के बाद बिना कुछ सामान चुराए बाहर आ गया था। इस पूरे मामले की जानकारी शाखा प्रबंधन ने पुलिस को दी। पुलिस चौकी प्रभारी परमेश्वर राठौर अपनी टीम के साथ बैंक पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण किया। इस दौरान कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगा। बहरहाल पुलिस ने मामले में जुर्म दर्ज करते हुए सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की पतासाजी शुरू कर दी है।

Loading

Latest News

भूख हड़ताल के समर्थन में पहुंचीं सांसद ज्योत्सना महंत, SECL को दी 15 अप्रैल की अल्टीमेटम

कोरबा। कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत इमली छापर चौक की जर्जर सड़क को लेकर जारी आंदोलन ने अब सियासी तूल पकड़...

More Articles Like This