Thursday, January 22, 2026

कमांडेड के खिलाफ नगर सैनिकों ने खोला मोर्चा महिला नगर सैनिकों ने अभद्र टिप्पणी का लगाया आरोप

Must Read

कोरबा। नगर सेना जिला कमांडेड के खिलाफ नगर सैनिकों ने मोर्चा खोल दिया है। जनरल परेड में महिला सैनिकों पर अभद्र टिप्पणी का गंभीर आरोप लगा है। नगर सैनिकों ने इसकी शिकायत विशाखा कमेटी में करते हुए कलेक्टर से कमांडेड के खिलाफ एफआईआर की मांग की है। महिला नगर सैनिकों ने विशाखा कमेटी में किए गए शिकायत पत्र में कहा है कि कमांडेड द्वारा उन्हें साप्ताहिक जनरल परेड में बुलाकार परेड ली जाती है। जनरल परेड के दौरान अगस्त में सामूहिक रूप से अलग अलग दिनांक में कमांडेड अनुज कुमार एक्का द्वारा अभद्र टिप्पणी की गई है। आरोप लगाया गया है कि कमांडेड द्वारा उन्हें बोला गया कि छोटे छोटे बच्चों को लेकर जनरल परेड में आते हो। बच्चे को पीठ पर बांधकर परेड करो। नौकरी करना है तो परेड करना पड़ेगा। साथ ही बच्चे के जन्म को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई। अपमानजनक शब्द कहकर उन्हें अपमानित किया गया। कार्य स्थल पर कमांडेड द्वारा अपमानित व प्रताड़ित किए जाने के खिलाफ महिला व पुरूष सैनिकों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर शिकायत की है। जिसमें उन्होंने कमांडेड के खिलाफ जांचकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। सैनिकों ने बताया कि उन्हें 7 से 15 दिन के भीतर जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

Loading

Latest News

भूख हड़ताल के समर्थन में पहुंचीं सांसद ज्योत्सना महंत, SECL को दी 15 अप्रैल की अल्टीमेटम

कोरबा। कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत इमली छापर चौक की जर्जर सड़क को लेकर जारी आंदोलन ने अब सियासी तूल पकड़...

More Articles Like This