Thursday, January 22, 2026

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर जिला स्तरीय ’नशामुक्ति संकल्प एवं शपथ दिवस’ का होगा आयोजन

Must Read

कोरबा, 16 जनवरी 2026/
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कुणाल दुदावत द्वारा जिले में व्यसन मुक्त वातावरण निर्मित करने हेतु आगामी 30 जनवरी 2026 को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि (शहीद दिवस) के अवसर पर ’नशामुक्ति संकल्प एवं शपथ दिवस’ आयोजित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। संचालक समाज कल्याण संचालनालय, रायपुर के परिपालन में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना है।

बहुआयामी गतिविधियों का होगा संचालन

कलेक्टर कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जिले के समस्त नगरीय निकायों, जनपद पंचायतों, स्कूलों, कॉलेजों और स्वयंसेवी संस्थाओं में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अंतर्गत स्कूलों एवं कॉलेजों में नशापान के विरुद्ध व्याख्यान, चित्रकला, गीत-नृत्य, नाटक और मानव श्रृंखला जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूक किया जाएगा।

भारत माता वाहिनी और समुदायों की भागीदारी

ग्रामीण क्षेत्रों में जन-जागरूकता हेतु ग्राम पंचायतों में गठित ’भारत माता वाहिनी’ एवं स्थानीय समुदायों के सहयोग से वृहद रैलियों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही, समारोह स्थलों पर नशामुक्ति साहित्यों का वितरण, विषय विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान और प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम एवं नशापान नही करने सम्बंधी संकल्प व शपथ पत्र में हस्ताक्षर कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने हेतु योगाचार्यों के मार्गदर्शन में योगाभ्यास का प्रदर्शन भी किया जाएगा।

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होगी रिपोर्टिंग

अभियान की प्रभावी मॉनिटरिंग हेतु समस्त शैक्षणिक संस्थानों को कार्यक्रमों की जानकारी और फोटोग्राफ एनएमबीए मोबाइल एप पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। कार्यक्रम के समापन पश्चात समस्त विभागों को फोटोग्राफ, वीडियो और समाचार कतरनों सहित विस्तृत प्रतिवेदन कार्यालय उप संचालक, समाज कल्याण विभाग, कोरबा को प्रेषित करना अनिवार्य होगा।

शपथ ग्रहण से होगा संकल्प का आगाज

आयोजन के दौरान उपस्थित जनसमूह को नशा न करने के संबंध में संकल्प दिलाया जाएगा और औपचारिक शपथ-पत्रों पर हस्ताक्षर भी कराए जाएंगे। इस अभियान में नगर पालिक निगम, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, और पंचायत विभाग सहित विभिन्न विभागीय प्रमुखों को सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।

 

Loading

Latest News

बांकी मोंगरा थाना को मिल रही लगातार चुनौती,पुलिसिंग पे उठ रहा सवाल।

कोरबा जिले में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रहे हैं चाहे ओ डिजल हो या कबाड़ व अन्य...

More Articles Like This