कोरबा। व्यापार करके जवाली बाजार से लौट रहे सब्जी व्यापारी को चाकाबूड़ा के पास तेजरफ्तार पिकअप के ठोकर मार दी। घटना में सब्जी व्यापारी की मौत हो गई। घटना दीपका थाना अंतर्गत चाकाबुड़ा मुख्य मार्ग पर गुरुवार की रात करीब 8.30 बजे हुई। जहां सोमवारी बाजार (दीपका) निवासी सब्जी व्यापारी रवि धीवर (50) जवाली बाजार से व्यापार करके बाइक से घर लौट रहा था। इस दौरान पिकअप सीजी-12-बीपी-3391 के चालक ने तेजरफ्तार व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए रवि धीवर की बाइक को ठोकर मार दी। जिससे रवि धीवर गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद मौके पर ही दुर्घटनाकारित पिकअप छोडक़र चालक फरार हो गया। घटना के बाद परिजन ने रवि धीवर को दीपका अस्पताल पहुंचाया, जहां गंभीर स्थिति देखते हुए बड़े अस्पताल ले जाने को कहा गया। परिजन शहर के निजी अस्पताल पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया। वहीं आरोपी पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया।
![]()

