कोरबा। सडक़ सुरक्षा माह के तहत शनिवार को यातायात पुलिस ने शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान यातायात नियम का पालन करने वाले वाहन चालकों को गुलाब देकर प्रोत्साहित किया गया।
एसपी सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में चल रहे अभियान का उदेश्य दंडात्मक कार्रवाई के बजाए सकारात्मक तरीके से प्रेरणा के माध्यम से लोगों को सुरक्षित यातायात के लिए जागरूक करना है। जिसके तहत यातायात एएसआई मनोज राठौर के नेतृत्व में अमले ने शहर के टीपीनगर चौक, सीएसईबी चौक, सुनालिया चौक, सर्वमंगला चौक पर पहुंचकर दोपहिया वाहन में हेलमेट लगाकर व कार में सीट बेल्ट बांधकर चलने वालों को गुलाब का फूल देकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। वहीं यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों से नियम का पालन करने की अपील की गई।

![]()

