Wednesday, January 21, 2026

सोशल मीडिया पारिवारिक रिश्तों में घोला जहर, घरेलू विवाद से आहत विवाहिता ने पीया कीटनाशक

Must Read

कोरबा। सोशल मीडिया का बढ़ता प्रभाव अब पारिवारिक रिश्तों में भी जहर घोलने लगा है। ऐसा ही एक गंभीर मामला पड़ोसी जिले रायगढ़ से सामने आया है, जहां सोशल मीडिया को लेकर हुए घरेलू विवाद से आहत एक विवाहिता ने कीटनाशक का सेवन कर लिया। फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र की रहने वाली 23 वर्षीय चमेली विश्वास का अपने परिवार के साथ सोशल मीडिया को लेकर विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया के उपयोग को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते गंभीर पारिवारिक कलह में बदल गई। इसी मानसिक तनाव और आहत अवस्था में चमेली ने खेतों में फसलों की सुरक्षा के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कीटनाशक की कुछ मात्रा का सेवन कर लिया। जहर सेवन के कुछ ही देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। उल्टी, चक्कर और बेहोशी जैसी हालत होने पर परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजन बिना समय गंवाए उसे तत्काल इलाज के लिए कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे आपातकालीन वार्ड में भर्ती किया और उपचार शुरू किया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार विवाहिता की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। डॉक्टरों की एक टीम लगातार उसकी निगरानी कर रही है। फिलहाल उसे आईसीयू में रखा गया है और जरूरी दवाइयों के साथ अन्य चिकित्सकीय जांचें की जा रही हैं। इधर मामले की सूचना मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस भी सक्रिय हो गई है। पुलिस ने परिजनों से प्रारंभिक पूछताछ की है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि युवती के बयान के बाद ही पूरे घटनाक्रम की स्पष्ट जानकारी सामने आ सकेगी।

Loading

Latest News

Palm Mall परिसर एवं आसपास पार्किंग व्यवस्था एवं यातायात नियंत्रण हेतु बैठक संपन्न

कोरबा। टी.पी. नगर स्थित Palm Mall परिसर एवं उसके आसपास मुख्य मार्ग पर अव्यवस्थित पार्किंग एवं यातायात बाधा की...

More Articles Like This