Wednesday, January 21, 2026

पत्नी ने पति की उंगली तोड़ी, डंडे से मारा, बच्चों सहित सारा सामान लेकर चली गई

Must Read

कोरबा। पत्नी ने पति की उंगली तोड़ दी। डंडे से मारा और बच्चों सहित सारा सामान लेकर चली गई। मामला अब थाना तक पहुंच चुका है। मामला दर्री थाना क्षेत्र का है। दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक यहां शैलेन्द्र कुमार किराये के मकान में रहता है व एनटीपीसी में ठेका कंपनी में कार्य करता है। उसके जुड़वा बच्चे हैं। वह रात्रि लगभग 7:30 बजे एनटीपीसी गेट के पास अपने दोस्त के साथ था। उसी समय पत्नी ने फोन कर घर बुलाया। दोस्तो के साथ घर पहुँचने पर उसने 10 माह की बेटी को गोद में देकर कहने लगी कि मैं दोनों बच्चों को एक साथ नहीं पाल सकती हूँ। तुम घर में खाना बनाने वाली, बर्तन धोने वाली बाई को रखों नहीं तो मैं अपने मायके चली जाउंगी। जिसका विरोध करते हुए पति ने कहा कि मैं ठेका कंपनी में काम करता हूँ इतना खर्चा नहीं उठा पाउंगा। पहले मम्मी-पापा के साथ थे तब तुमको आराम था। मम्मी-पापा से मारपीट करके घर से निकल कर यहां किराये के मकान में हो, तो अच्छा लग रहा है। यह बातें सुनकर भड़कते हुए गालियां देकर धक्का दे दिया। बेटी को संभाल ही रहा था तो पत्नी ने पति के बाएं हाथ की चीनी उंगली को मोड़कर तोड़ दी और डंडे से पीठ में मारपीट की। उस समय दोनो दोस्त बीच-बचाव किया। जब पति शिकायत करने दर्री थाना गया तब अस्पताल में एक्स-रे कराया गया, जिसमें चीनी अंगुली के हड्डी को बैठाकर कच्चा प्लास्टर किया गया। उसी दौरान सास भारती बाई राठौर घर आकर पत्नी सहित दोनों बच्चों को लेकर चली गई और पति के सामान को छोड़कर घर का लगभग सारा सामान जैसे-किचन का पूरा बर्तन, गैस चूल्हा, सिलेन्डर, बेडशीट, कम्बल, अपना गहना लेकर चली गई है। प्रार्थी ने बताया कि उसकी पत्नी अत्यधिक गुस्सैल स्वभाव की है। बात-बात पर लड़ाई-झगड़ा, गाली-गलौच करती है। आत्महत्या करके घरवालों को फंसाने की धमकी देती है। माता-पिता के साथ भी कई बार हाथापाई कर चुकी है, जिसकी शिकायत थाना दर्री में की है। शैलेन्द्र की रिपोर्ट पर आरोपिया पत्नी के विरुद्ध धारा 115(2), 296 बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है।

Loading

Latest News

Palm Mall परिसर एवं आसपास पार्किंग व्यवस्था एवं यातायात नियंत्रण हेतु बैठक संपन्न

कोरबा। टी.पी. नगर स्थित Palm Mall परिसर एवं उसके आसपास मुख्य मार्ग पर अव्यवस्थित पार्किंग एवं यातायात बाधा की...

More Articles Like This