Wednesday, January 21, 2026

पुरानी रंजिश को लेकर कुत्ते से कटवाया

Must Read

कोरबा। पुरानी रंजिश को भुनाने के लिए एक युवक ने दूसरे युवक पर अपना पालतू कुत्ता छोड़ दिया। प्रार्थी किशन पटेल दादरखुर्द नीचे मोहल्ला बजरंग चौक में रहता है व मजदूरी का काम करता है। 14 जनवरी को वह रात्रि 8.15 बजे अनिल पटेल के घर पास बैठा था। वहां उसके साथ सत्या यादव व अनिल पटेल भी बैठे थे तभी मनोज पटेल के पालतू कुत्ते को मनोज का छोटे भाई बबलू लेकर आया और पुरानी रंजिश को लेकर अपने पालतू काला रंग के कुत्ता को किशन की तरफ छोड़ दिया। कुत्ता ने किशन के दाहिना हाथ व दाहिना पैर में काट दिया।मामले में किशन पटेल की रिपोर्ट पर आरोपी बबलू पटेल के विरुद्ध जुर्म दर्ज कर लिया गया है।

Loading

Latest News

Palm Mall परिसर एवं आसपास पार्किंग व्यवस्था एवं यातायात नियंत्रण हेतु बैठक संपन्न

कोरबा। टी.पी. नगर स्थित Palm Mall परिसर एवं उसके आसपास मुख्य मार्ग पर अव्यवस्थित पार्किंग एवं यातायात बाधा की...

More Articles Like This