Thursday, January 22, 2026

लूट मामले के दो आरोपी पकड़ाए, चाकू की नोंक पर बंधक बनाकर की थी 8 हजार रुपए की लूटपाट

Must Read

कोरबा। चैतमा के पेट्रोल पंप में कर्मचारियों से मारपीट कर चाकू की नोंक पर लूट और पुटा गांव के रास्ते में राहगीर से झपटमारी के मामले में पाली पुलिस ने 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि गिरोह के दो सदस्यों को रतनपुर पुलिस ने पकड़ा है।
पाली थाना के चैतमा चौकी अंतर्गत चैतमा स्थित श्री सांई फ्यूल्स पेट्रोल पंप में 15-16 जनवरी की दरम्यानी रात 2 बाइक पर पहुंचे 4 नकाबपोश बदमाशों ने कर्मचारियों से मारपीट करते हुए चाकू की नोंक पर बंधक बनाकर 8 हजार रुपए की लूटपाट की थी। उक्त घटना से पहले 9 जनवरी की रात साढ़े 8 बजे पाली के पुटा गांव के रास्ते पर दो बाइक में सवार 4 लोगों ने एक राहगीर से झपटमारी करके 2 हजार रुपए की लूट की थी। दोनों मामले में पुलिस टीम केस दर्ज कर पतासाजी में जुटी
थी। दोनों घटना में बदमाशों के नकाब से चेहरा ढंके होने के कारण सुराग नहीं मिल रहा था। इस बीच पुलिस ने पेट्रोल पंप में लूट के मामले में समीर नागेश (19) निवासी केराझरिया-पाली को गिरफ्तार किया, उससे प्रयुक्त बाइक भी जब्त की। उक्त मामले में जुड़े तीन आरोपी वेदप्रकाश ऊर्फ नीलेश वैष्णव, अभिषेक प्रजापति ऊर्फ मांडा व कपिल पटेल को रतनपुर पुलिस ने वहां हुए लूट के मामले में गिरफ्तार किया है। इसी तरह झपटमारी के मामले में श्रीयष परिहार उर्फ कान्हा निवासी पाली की गिरफ्तारी हुई है। प्रकरण में शामिल एक अन्य आरोपी वेदप्रकाश वैष्णव ऊर्फ नीलेश को पकड़कर रतनपुर पुलिस ने कार्रवाई की है। वहीं दो अन्य आरोपी सुल्तान हुसैन व कामरान अंसारी की पता तलाश की जा रही है।

Loading

Latest News

छत्तीसगढ़ में दो पैर वाला मूसवा, खा रहा है धान: सांसद श्रीमती महंत

कोरबा। लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत आज 20 जनवरी 2026 को कोरबा कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में जिला विकास...

More Articles Like This