Thursday, January 22, 2026

स्टंट कर रील बनाने वाले चार स्कार्पियो चालकों पर कार्रवाई, वाहनों में सवार बच्चों के पालकों को यातायात नियमों के पालन दी गई हिदायत

Must Read

कोरबा। स्कॉर्पियो में स्टंट कर रील बनाने वाले चालकों को पुलिस ने सबक सिखाया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया है। इसके साथ ही वाहनों में सवार बच्चों के पालकों को यातायात नियमों के पालन हिदायत दी गई। 19 जनवरी को काले रंग की चार स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक सीजी 12 बीएस 7298 , सीजी 12 बीएल 3201, सीजी 12 बीएल 7861 , सीजी 12 बीएच 8214 के चालक लोकमार्ग बालको से आई.टी.आई चौक कोरबा, कोसाबाडी, सुभाष चौक, निहारिका , घंटाघर , महाराणा प्रताप चौक , सीएसईबी चौक होते हुए महाराजा होटल तक तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक खतरनाक ढंग से स्टंट करते हुए लोगों के जीवन को खतरे में डालकर चला रहे थे। उसमें बैठे हुए लोग खिडक़ी से झांकते हुए हाथ को बाहर निकाल कर मस्ती करते हुए जोर जोर से चिल्लाते और गाना बजाते हुए जा रहे थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। उक्त वाहन चालकों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन रामपुर में धारा 281 बीएनएस 184 एम.व्ही.एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया एवं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त चारों काले रंग की स्कॉर्पियो वाहनों को जप्त किया गया। वाहन चालक पवन यादव निवासी भूलसीडीह, चंद्र कुमार कर्ष निवासी एसईसीएल सुभाष ब्लॉक, रोहित पटेल निवासी चंद्र नगर बरहमपुर, मोहम्मद सहजाद खान निवासी बरहमपुर कोरबा को विधिवत् गिरफ्तार किया गया। वाहनों पर स्टंट करते हुए रिल्स बनाने वाले बच्चों के पालकों को सुरक्षित रूप से वाहनों में बैठने, यातायात नियमों का पालन करने समझाइश दिया गया। पुलिस द्वारा स्पष्ट किया गया है कि भविष्य में भी ऐसे स्टंट कर रिल्स बनाने वाले एवं यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध लगातार निगरानी रखी जाएगी। उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई जारी रहेगी। आम नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की गई है।

Loading

Latest News

ग्राम पंचायत धनगांव में 15 वें वित्त की राशि में भ्रष्टाचार, पूर्व सरपंच और पंचों ने सचिव तथा करारोपरण...

More Articles Like This