Thursday, January 22, 2026
Must Read

ग्राम पंचायत धनगांव में 15 वें वित्त की राशि में भ्रष्टाचार, पूर्व सरपंच और पंचों ने सचिव तथा करारोपरण अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप

 

 

कोरबा। ग्राम पंचायत धनगांव में 15 वें वित्त की राशि में भ्रष्टाचार का गंभीर मामला सामने आया है। भ्रष्टाचार का यह आरोप और किसी ने नहीं बल्कि पूर्व कार्यकाल के सरपंच और पंचों ने सचिव तथा करारोपरण अधिकारी पर लगाया है। उन्होंने मामले की शिकायत कलेक्टर से करते हुए कार्यवाही की मांग की है। यहां तक की पूर्व सरपंच और पंचों की 7 माह की मानदेय राशि भी उन्होंने डकार ली है। मामले की शिकायत जनपद पंचायत कोरबा अंतर्गत ग्राम पंचायत धनगांव के पूर्व सरपंच बुधकुंवर और पंचों ने कलेक्टर से की है। शिकायत में कहा गया है कि उनके कार्यकाल सन् 2000-2025 के 15 वें वित्त की राशि लगभग 13,00,000/- (तेरह लाख रूपये) को पंचायत सचिव बदन सिंह एवं करारोपरण अधिकारी डड़सेना ने मिलकर आहरण कर लिया है। इसके बावजूद कोई भी विकास कार्य नहीं किए गए हैं, जो किया गया है उसे अधूरा छोड़ दिया गया है। सचिव बदन सिंह कंवर जो कि अब रिटायर हो चुका है। यह राशि उसने अपने रिटायर होने के एक-दो सप्ताह पहले ही जनपद पंचायत कोरबा में पदस्थ करारोपड़ अधिकारी श्री डड़़सेना के साथ मिलकर निकाला। 15 वें वित्त की राशि को विकास कार्य में लगाने के लिए उन्होंने कई बार प्रस्ताव पारित किए। शिकायत पत्र में कहा गया है कि सचिव एवं डड़सेना की मंशा ही राशि गबन करने की थी। इसीलिए सरपंच और पंचों के प्रस्ताव पारित कार्य नहीं हो पाए । इसी कारण से उनके कार्यकाल के 7 माह की मानदेय राशि अभी तक उन्हें नहीं मिल पाई है। पूर्व सरपंच और पंचों ने 15 वें वित्त की राशि को गबन (भ्रष्टाचार) करने वालो पर उचित कार्रवाई कर उन्हें मानदेय राशि दिलाए जाने की मांग की है।

Loading

Latest News

स्टंट कर रील बनाने वाले चार स्कार्पियो चालकों पर कार्रवाई, वाहनों में सवार बच्चों के पालकों को यातायात नियमों के पालन दी गई हिदायत

कोरबा। स्कॉर्पियो में स्टंट कर रील बनाने वाले चालकों को पुलिस ने सबक सिखाया है। सोशल मीडिया पर वीडियो...

More Articles Like This