नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा वार्ड 29 ग्राम नरईबोध में आयोजित हो रहे भव्य श्री श्री अखण्ड नवधा रामायण के पावन अवसर पर धर्म और भक्ति की अविरल धारा बह रही है। इस आध्यात्मिक आयोजन में क्षेत्र के लोकप्रिय व्यक्ति विकास झा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने व्यास पीठ की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की और उपस्थित जनसमूह को भगवान श्रीराम के जीवन मूल्यों का संदेश दिया।
श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए विकास झा ने कहा कि रामायण हमें केवल भक्ति ही नहीं, बल्कि मर्यादा और अनुशासन भी सिखाती है। उन्होंने श्रीराम जी के जीवन से जुड़े कुछ प्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश डाला ,मर्यादा का पालन, प्रभु राम का जीवन हमें सिखाता है कि कठिन परिस्थितियों में भी अपनी मर्यादा और धैर्य नहीं छोड़ना चाहिए।
सत्य और धर्म की जीत- रामायण का हर अध्याय हमें अधर्म के विरुद्ध खड़े होने और सत्य का साथ देने की प्रेरणा देता है।
जिस तरह राम ने शबरी के जूठे बेर खाकर और केवट को गले लगाकर प्रेम का संदेश दिया, हमें भी समाज में भेदभाव मिटाकर एकता लानी होगी।

विकास झा ने आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति और संस्कारों को समझने का अवसर मिलता है। रामायण की चौपाइयों और संकीर्तन से पूरा नरईबोध क्षेत्र भक्तिमय हो गया है।
“श्रीराम जी का संदेश प्रेम, त्याग और भाईचारे का है। यदि हम उनके बताए मार्ग पर एक कदम भी चलें, तो हमारा जीवन और समाज दोनों धन्य हो जाएंगे।” विकास झा

इस दौरान विकास झा के साथ बांकीमोंगरा भाजपा मंडल अध्यक्ष उदय शर्मा, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, निखिल सिंगोटिया, अनूपम दास, अनिल पाल भी शामिल हुए।
![]()

