बांकी मोंगरा अहिरन नदी से लगातार रेत की चोरी व छोटे छोटे गलियों से भारी भरकम रेती लोड ट्रेक्टरों के आवागमन से कालोनी में दहसत।
बांकी मोंगरा के गजरा कालोनी में रोजना ट्रेक्टरों का आवागमन छोटी छोटी गलियों में अत्यधिक गति से होती रहती है ।
गजरा की कालोनी secl की एक कालोनी है जंहा secl खदानों के बंद हो जाने के बाद कालोनी तो भगवान भरोसे हो गया है जहाँ लोगो ने अपनी आपसी मेल जोल से कालोनी में सफाई एवम स्वच्छता की कार्य को अपने कंधों पे ढोने को लगी है वही ट्रेक्टरों की आवाजाही से परेशान कालोनी वासियो से मिडिया की मदत से कई बार खनिज विभाग तक बात पहुंचना चाही मगर हुआ क्या खनिज विभाग के अधिकारी तो कुम्भकरण की नींद में शोए हुए है लगातार खबर प्रकाश के बाद भी खनिज विभाग हाँथ कर बैठे हुए है कंही न कही अधिकारियों की संलिप्तता भी नजर आने को मजबूर करती है।
कालोनी वासियों का कहना है कार्यवाही नही होने पर ट्रेक्टर चालकों का सर आसमान छू रही है कंही कोई तेज रप्तार को धीरे चलाने को बोल दे तो उनका कॉलर पकड़ लिया जाता है। सोचने का विषय तो यह है कि
आखिर अवैध रेत उत्खनन व परिवहन किसके इशारों पर चल रही है ?
माईनिंग विभाग सूचना मिलने के बाद कार्यवाही के लिए क्यूँ नही आते?
फिलहाल मामला को लेकर पार्षद के साथ कालोनी वासियों ने थाने में इसकी सूचना दे दी है।
क्वाटर के बाहर छोटे छोटे बच्चे खेलते रहते है ।
कालोनी के सड़क छोटी व सकरी सड़क है जो सर्फ एक तरफ से कोई चार पहिया वाहन आ है तो दो पहिया वाहन के जाने की जगह नही बचती।
ख़तरा की घण्टी की आवाज वार्ड पार्षद के साथ कालोनी वासियो ने थाने तक पहुंचाने के साथ कार्यवाही की मांग की है।
![]()

