कोरबा। जिले के सीएसईबी कॉलोनी कोरबा पूर्व में बेखौफ चोरों ने चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है। चोरों ने एक रिटायर्ड एएसआई के सूने मकान को निशाना बनाते हुए वहां रखे करीब 10 लाख रुपये के कीमती जेवरात पार कर दिए। यह पूरी वारदात तब हुई जब परिवार एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने शहर से बाहर गया था।
रिटायर्ड एएसआई गलेटबिन कुमार कोरबा पूर्व के आवास में निवास करते हैं, जो पिछले माह 31 दिसंबर को ही पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे। बताया जा रहा है कि पीड़ित ने अपनी पाई-पाई की कमाई जोड़कर अपनी बेटी की शादी के लिए सोने-चांदी के जेवर बनवाकर रखे थे। चोरों ने अलमारी का लॉकर तोड़कर उन उम्मीदों पर पानी फेर दिया। जानकारी के अनुसार परिवार घर की सुरक्षा को लेकर सतर्क था और जाते समय घर के ताले की चाबी अपने पड़ोसी और एक रिश्तेदार को सौंप कर गया था। शनिवार को जब परिवार वापस लौटा, तो घर का मुख्य ताला टूटा हुआ मिला। अंदर का नजारा देख परिजनों के होश उड़ गए। सारा सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी से कीमती गहने गायब थे। घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स को बुलाया गया है। पुलिस कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है और उन संदिग्धों की पहचान करने में जुटी है जिनका उस दौरान कॉलोनी में आना-जाना हुआ था। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
![]()







