कोरबा 7 कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज में बकरियों के साथ कोटरी का – बच्चा गांव पहुंच गया। वन विभाग को जानकारी हुई तो कोटरी को फिर से जंगल में छोड़ दिया। वह झुंड में भी मिल गया है। ग्राम भूलसीभवना के ग्रामीण शनिवार शाम बकरियों को चराने जंगल गए थे। जंगल के आसपास हिरण और कोटरी घूमते रहते हैं। लौटते समय बकरियों के झुंड में कोटरी का बच्चा भी – गांव पहुंच गया, लेकिन उस समय तक किसी को जानकारी नहीं थी। – बकरियां जब घर अंदर जाने लगीं तो कोटरी का बच्चा अलग नजर आया। – इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। रेंजर अभिषेक दुबे ने बताया कि कोटरी के बच्चे को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है। कोटरी अपने बच्चों को साथ लेकर जंगल के भीतर चली गई।
![]()




























