कोरबा। पुलिस ने गणतंत्र दिवस के महापर्व पर किसी तरह का खलल पैदा न हो, इसके लिए कमर कस ली थी। जहां पर्व की पूर्व संध्या होटल, ढाबे, बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन सहित सार्वजनिक स्थानों पर सर्चिंग की गई। देर शाम शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर बल तैनात कर दिए गए। इसके अलावा पुलिस की पेट्रालिंग पार्टी ने गश्त शुरू कर दी है, ताकि गड़बड़ी की सूचना मिलते ही तत्काल एक्शन लिया जा सके।
जिले में गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाया गया। इसके लिए तमाम सरकारी व निजी उपक्रमों के अलावा स्कूल कॉलेजों में जोरशोर से तैयारी की गई थी। सोमवार की सुबह निर्धारित समय पर जगह जगह तिरंगा ध्वज फहराया गया। गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह फुटबॉल ग्राउंड सीएसईबी पूर्व में संपन्न हुआ, जहां राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने ध्वजारोहण किया। मुख्य समारोह का आयोजन सुचारू रूप से हो सके। इसके लिए प्रशासन ने तो तैयार की थी, पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था को दुरूस्त रखने कमर कस ली थी। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश एएसपी लखन पटले व सीएसपी प्रतीक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में सुरक्षा के लिए विशेष योजना तैयार की गई, जिस पर गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या से ही अमल शुरू कर दिया गया। आला अफसरों के निर्देश पर कोतवाली, सिविल लाइन, बालको, कटघोरा, दीपका, उरगा सहित तमाम थाना चौकी क्षेत्र में पुलिस की टीम ने सघन जांच अभियान चलाया। अभियान के तहत पुलिस ने होटल, ढाबे, बस स्टैंड, रेलवे स्टैंड सहित सार्वजनिक स्थानों में सर्चिंग की। इस दौरान संदिग्ध रूप में मिले युवकों से पूछताछ भी की गई। इधर शाम ढलने के बाद शहर के प्रमुख चौक चौराहों में एक- पांच के बल तैनात कर दिए गए। इसके अलावा पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी गठित की गई। पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी ने गश्त शुरू कर दी है, जो गणतंत्र दिवस के दिन भी जारी रही। यदि किसी भी क्षेत्र में गड़बड़ी की सूचना मिलती है, तो पेट्रोलिंग पार्टी तत्काल मदद के लिए पहुंचेगी। राष्ट्रीय पर्व में बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
भारी वाहनों की आवाजाही पर रही रोक
मुख्य समारोह स्थल के अलावा शहर के अन्य स्थानों में सुरक्षा के लिए दो सौ से अधिक जवान तैनात किए गए थे। इसके अलावा भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई थी। मुख्य कार्यक्रम समाप्त होते तक इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम से सीएसईबी चौक तक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया था।
![]()




























