Thursday, January 29, 2026

जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में उठा लंबित भुगतान का मुद्दा, विभागीय कार्यों एवं जनहित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा

Must Read

कोरबा। जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक बुधवार को जिला पंचायत सभा कक्ष में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार सिंह ने की। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश कुमार नाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिले में संचालित विकास कार्यों एवं विभिन्न जनहितकारी योजनाओं की व्यापक समीक्षा की गई।
बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत पोषण संबंधी योजनाओं एवं रेडी-टू-ईट वितरण की समीक्षा की गई। इसके साथ ही ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अंतर्गत विगत दो वर्षों में किए गए निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली गई। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत अप्रारंभ एवं प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। खाद्य विभाग के अंतर्गत सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से खाद्यान्न वितरण की स्थिति की समीक्षा की गई। वहीं गौण खनिज मद अंतर्गत ग्राम पंचायतों को जारी की गई राशि एवं लंबित भुगतानों की भी समीक्षा की गई। बैठक में अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागों की उपलब्धियों, वर्तमान प्रगति एवं आगामी कार्ययोजनाओं को विस्तारपूर्वक सदन के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ी सड़क, वन, आधारभूत सुविधाओं के विस्तार एवं जनसमस्याओं से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए। उन्होंने आम जनता की आवश्यकताओं को प्राथमिकता देते हुए विकास कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने पर विशेष जोर दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों एवं पहुंच मार्गों की मरम्मत एवं सुधार कार्य शीघ्र कराए जाएं, ताकि आम नागरिकों को आवागमन में सुविधा मिल सके। सामान्य सभा की बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष निकिता जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य रेनुका राठिया, सुष्मिता अनंत, सुषमा रजक, माया कंवर, विद्वान सिंह मरकाम, विनोद कुमार यादव, कौशल सिंह नेटी, रज्जाक अली सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। इसके अलावा उप संचालक पंचायत मिथलेश किसान, सहायक परियोजना अधिकारी मोहनीश देवांगन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे।

Loading

Latest News

लोहे का पुल काटकर चोरी करने के मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई, पूर्व में 5 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद आज 5 और आरोपी गिरफ्तार

कोरबा। रशियन हॉस्टल के पास स्थित नहर पुल में लगे लोहे के पुल/रेलिंग को गैस कटर से काटकर चोरी...

More Articles Like This