कोरबा। कोरबा समेत प्रदेश के 8 जिलों में स्वीकृत 8 नए सायबर थानों का बुधवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा द्वारा वर्चुअली शुभारंभ किया गया। कोरबा सायबर थाना के शुभारंभ के लिए सिविल लाइन थाना परिसर में विशेष साज-सज्जा की गई थी। जहां उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, महापौर संजूदेवी राजपूत समेत कलेक्टर कुणाल दुदावत, एसपी सिद्धार्थ तिवारी समेत अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। इस दौरान मंत्री देवांगन ने सायबर सेल का फीता काटकर वहां कार्य का शुभारंभ किया। इस दौरान मंत्री देवांगन ने कहा कि जिले में सायबर थाना खुलने से साइबर अपराध के मामलों में त्वरित जांच व कार्रवाई होगी जिससे पीड़ितों को राहत मिलेगा। एसपी सिद्धार्थ तिवारी के मुताबिक समय के साथ सायबर क्राइम नई चुनौती साबित हो रहा है, इसलिए सायबर थाना की आवश्यकता थी। अब सायबर थाना खुलने के साथ ही लोगों को त्वरित मदद मिल सकेगा।
![]()




























