कोरबा। जिले में सुन्नी मुस्लिम जमात के नाम से किए गए दो अलग-अलग पंजीयनों को लेकर समाज में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। इस मामले में सुन्नी मुस्लिम जमात पंजीयन क्रमांक 24875 एवं सुन्नी मुस्लिम जमात पंजीयन क्रमांक 122202159041 के बीच वैधता को लेकर फर्म्स एंड सोसायटी तथा उच्च न्यायालय में मामला विचाराधीन था। लंबी सुनवाई के बाद न्यायालय द्वारा दिनांक 4 जुलाई 2025 को आदेश पारित किया गया, जिसमें सुन्नी मुस्लिम जमात पंजीयन क्रमांक 24875 को वैध करार दिया गया है। उक्त बातें सुन्नी मुस्लिम जमात के अध्यक्ष हाजी अखलाख खान ने कही। उन्होंने कहा कि साथ ही न्यायालय ने यह भी स्पष्ट किया कि इस जमात के वर्तमान अध्यक्ष हाजी अख़लाक़ खान असरफी हैं। वहीं सुन्नी मुस्लिम जमात पंजीयन क्रमांक 122202159041 को न्यायालय द्वारा खारिज कर दिया गया है। सुन्नी मुस्लिम जमात कोरबा (पंजीयन क्रमांक 24875) वर्ष 1990 से कोरबा जिले में सामाजिक, धार्मिक और जनकल्याणकारी कार्य करती आ रही है और आगे भी अपने उद्देश्यों के तहत समाज सेवा का कार्य निरंतर करती रहेगी। इस निर्णय के बाद सुन्नी मुस्लिम समाज में व्याप्त सभी भ्रांतियों पर विराम लग गया है और अब स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सुन्नी मुस्लिम जमात कोरबा के द्वारा मुस्लिम जमात खाना मे बैठक रखी गयी थी, जिसमें समाज हित में कार्य करने हेतु निर्णय लिया गया। साथ ही एसआईआर के मुद्दे मे चर्चा हुई। चर्चा के दौरान सभी लोगों ने बताया कि बहुत जगह से मुस्लिम समाज के लोगों के नाम को विलोपित सूची में डाला जा रहा है। इसको लेकर मुस्लिम समाज में काफी नाराजगी है। सुन्नी मुस्लिम जमात के बैनर तले दिनांक 9 फरवरी को दोपहर 2 बजे जिले के मुस्लिम समाज घंटाघर में एकत्रित होंगे। वहाँ से कलेक्टर कार्यालय तक मौन जुलूस निकाला जायेगा। जुलुस में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज एकत्रित होंगे और कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से कोरबा शहर के काजी व सुन्नी मुस्लिम जमात कोरबा के सरपरस्त कारी सैय्यद सब्बीर अहमद असरफी, अध्यक्ष हाजी अख़लाक़ खान असरफी, कार्यवाहक अध्यक्ष हकीम खान, जनरल सेक्रेटरी जुम्मन खान रिज़वी, सेक्रेटरी सैय्यद असफाक अली, अध्यक्ष मेमन जमात कोरबा हाजी आमीन शेखानी, सरवर हुसैन खान, एहसान खान, रिज़वान खान, फरियाद अली, बरकत खान शाकिर अंसारी, असरफ अली, कुसमुंडा से अब्दुल रऊफ, अब्दुल कलाम अंसारी, चुनचुनी से बशीर खान, नूनबिर्रा से चांद खान, इस्माइल खान, जिलगा बरपाली से जावेद खान, समसूद अली, सलमान खान, रुमगड़ा से इसराइल आलम सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
1566 लोगों का नाम विलोपित करने आवेदन
प्रेस वार्ता के दौरान एसआईआर को लेकर यह भी आरोप लगाया गया कि किसी एक वर्ग का गलत तरीके से एसडीएम कार्यालय में आवेदन देकर 1566 लोगों का नाम विलोपित करने के लिए आवेदन लगाया गया है। जिस पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि जब नाम एसआईआर की प्राप्त सूची में आ गया है तो फिर आवेदन विलोपित करने के लिए क्यों लगाया गया है।
![]()




























