Tuesday, January 27, 2026

iFS प्रेमलता यादव ने कोरबा डीएफओ के रूप में किया पदभार ग्रहण

Must Read

iFS प्रेमलता यादव ने कोरबा डीएफओ के रूप में किया पदभार ग्रहण

कोरबा। आज आईएफएस प्रेमलता यादव कोरबा पहुंचीं और कोरबा वनमण्डल कार्यालय पहुंचकर नए वनमण्डलाधिकारी के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया। करीब दो महीने से वनमण्डलाधिकारी कोरबा प्रभार में चल रहा था और कटघोरा डीएफओ कुमार निशांत कोरबा डीएफओ का कामकाज देख रहे थे। वही 26 सितंबर 2025 को दोपहर 02.15 बजे प्रेमलता यादव के वनमण्डल कार्यालय पहुंचने पर अधिकारियों-कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। प्रभारी डीएफओ कुमार निशांत ने उन्हें कार्यभार सौंपा।

बॉक्स
वही 2015 बैच के आईएफएस अधिकारी है प्रेमलता यादव

श्रीमती प्रेमलता यादव 2015 बैच के आईएफएस अधिकारी हैं। वे कटघोरा में प्रशिक्षु के तौर पर एसडीओ के रूप में अपनी सेवा दीं और कटघोरा वनमण्डल में बतौर वनमण्डलाधिकारी के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। वे रायपुर में प्रतिनियुक्ति पर अपनी सेवाएं दे रहे थे और उन्हें अब कोरबा डीएफओ के रूप में पदस्थ किया गया है।

बॉक्स
अधिकारियों द्वारा किया गया स्वागत

वन मण्डल कोरबा पहुंचने पर नवपदस्थ वनमण्डलाधिकारी श्रीमती प्रेमलता यादव का बुके देकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वागत किया। वही एसडीओ आशीष खेलवार, एस के सोनी, श्री कंवर, रेंजर मृत्युंजय शर्मा, जयंत सरकार, रघुनाथ सिंह राठिया, देवदत्त खाण्डे, घुटूर साय पैकरा, जयनाथ सिंह गोड़ सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वागत किया।

Loading

Latest News

गणतंत्र दिवस को घटित सड़क हादसों में 2 की मौत, अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कई घायल

कोरबा। जिले में 26 जनवरी को अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में एक छात्र की मौत हो गई,...

More Articles Like This