Wednesday, January 28, 2026

अंश पोर्टल से मिलने वाले काम बंद, आक्रोश

Must Read

अंश पोर्टल से मिलने वाले काम बंद, आक्रोश

कोरबा। दीपका क्षेत्र में स्थानीय बेरोजगारों का गुस्सा अब उबाल पर है। आरोप है कि एसईसीएल दीपका प्रबंधन ने अंश पोर्टल के जरिए मिलने वाले छोटे-छोटे कार्य अचानक बंद कर दिए, जिससे सैकड़ों परिवारों की रोज़ी-रोटी छिन गई है। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी (जेसीपी) के महासचिव महावीर यादव ने प्रबंधन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यह फैसला पूरी तरह मजदूर विरोधी है। अंश पोर्टल मजदूरों और बेरोजगार युवाओं के लिए जीवनरेखा था। लेकिन दीपका प्रबंधन ने इसे बंद कर मजदूरों की रोटी पर सीधा डाका डाल दिया है। इससे साफ झलकता है कि प्रबंधन की नीतियां अब स्थानीय हितों के बजाय बाहरी ठेकेदारों और ठेका माफिया को फायदा पहुँचाने के लिए बनाई जा रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पोर्टल के जरिए दो लाख रुपये से नीचे के कार्य पहले स्थानीय स्तर पर दिए जाते थे, जिससे मजदूरों को रोजगार मिलता और गांव की अर्थव्यवस्था मजबूत होती। लेकिन अचानक इस व्यवस्था को ठप कर देना, मजदूरों के खून-पसीने की कमाई छीनने जैसा कदम है। लोगों ने आरोप लगाया कि दीपका प्रबंधन को स्थानीय बेरोजगारों की तकलीफ से कोई मतलब नहीं है। मजदूरों के बच्चों की पढ़ाई से लेकर परिवार की रोटी तक पर संकट आ गया है, लेकिन प्रबंधन चुप्पी साधे बैठा है। यादव ने साफ चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही अंश पोर्टल के कार्य बहाल नहीं हुए तो जनता सडक़ों पर उतरकर विशाल आंदोलन करेगी। हम किसी भी कीमत पर मजदूरों का हक छीने जाने नहीं देंगे। अगर जरूरत पड़ी तो एसईसीएल मुख्यालय का भी घेराव किया जाएगा।।

Loading

Latest News

बांकी मोंगरा में secl खेल परिससर बांकी सुरकछार(गजरा दशहरा मैदान) सहित विभिन्न स्थानों में लहराया तिरंगा जाने कौन से जगह कौन बने मुख्य अतिथि...

बांकी मोंगरा में secl खेल परिससर बांकी सुरकछार(गजरा दशहरा मैदान) सहित विभिन्न स्थानों में लहराया तिरंगा जाने कौन से...

More Articles Like This