Wednesday, March 12, 2025

अधिकारी पहुंचे राखड़ बांध के निरीक्षण करने, ग्रामीणों ने घेरा, समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने की जमकर नारेबाजी

Must Read

अधिकारी पहुंचे राखड़ बांध के निरीक्षण करने, ग्रामीणों ने घेरा, समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने की जमकर नारेबाजी

कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के एचटीपीपी संयंत्र का राखड़ डेम नवागांव-झाबू में बनाया गया है। जो आसपास के ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। हवा चलते ही राखड़ उडक़र घरों तक पहुंच रहा है। सांसों में घुल रहे राखड़ से गंभीर बीमारियों का खतरा बना हुआ है। जिसे लेकर ग्रामीणों का आक्रोश भडक़ उठा और उन्होंने अधिकारियों के सामने ही जमकर नारेबाजी की।
बताया जाता है कि गुरुवार को अधिकारी राखड़ बांध के निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। जिसकी भनक लगते ही वहां ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंच गए। ग्रामीणों की माने तो जब हवा चलती है तो राखड़ उडऩे लग जाती है। जिससे भारी परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रबंधन केवल आश्वासन देता है, लेकिन ठोस कदम नहीं उठाता। ग्रामीण विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन करने लगे। काफी देर तक यह हंगामा चलता रहा। ग्रामीणों ने मांग की है कि राखड़ डेम पर पानी का नियमित छिडक़ाव किया जाए। गांवों में स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाई जाए। एनटीपीसी की तर्ज पर प्रभावित ग्रामीणों को सहायता राशि प्रदान करने की मांग की। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि पखवाड़े भर बाद भी आश्वासन पर अमल नहीं किया जाता है तो वे एक बार फिर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

Loading

Latest News

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न,शांति एवं सौहार्द पूर्ण तरीके से होली मनाने की हेतु सभी से किया गया आग्रह,शराब पीकर हुल्लड़बाजी करने,...

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न,शांति एवं सौहार्द पूर्ण तरीके से होली मनाने की हेतु सभी से किया...

More Articles Like This