Monday, November 17, 2025

अब ग्राम पंचायत पोटापानी में लापरवाही की शिकायत, चुनाव के बाद भी नहीं थम रहा शिकायतों का सिलसिला

Must Read

अब ग्राम पंचायत पोटापानी में लापरवाही की शिकायत, चुनाव के बाद भी नहीं थम रहा शिकायतों का सिलसिला

कोरबा। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न तो हो गया है लेकिन मतदान के दौरान पीठासीन अधिकारी से लेकर कई कर्मियों और प्रत्याशी एजेंटों की लापरवाहीपूर्ण कार्य प्रणाली और मतदान के बाद मतगणना की निष्पक्षता को लेकर सवाल पर सवाल उठ रहे हैं। ताजा मामला पाली विकासखंड के ग्राम पंचायत पोटापानी का सामने आया है। इसके संबंध में एसडीएम और रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष शिकायत की गई है। बताया गया है कि 23 फरवरी को तीसरे चरण के चुनाव में यहां प्रत्याशी दिलराज सिंह मरकाम के द्वारा अपने पक्ष में फर्जी मतदान कराए गए। फर्जी मतदान की संख्या तो जांच के बाद पता चलेगी, लेकिन प्रारम्भिक तौर पर कुछ वोटों की पुष्टि हो गई है जो दूसरे के नाम का वोट दूसरा कोई डालकर गया है। ऐसे में पोटापानी पंचायत का निर्वाचन शून्य करने की आवश्यकता शिकायतकर्ता ने बताते हुए यह जानकारी दी है कि जो लोग मतदान के दिन पूरे पंचायत क्षेत्र में उपस्थित ही नहीं थे, उनके नाम का वोट डलवाया गया है।

Loading

Latest News

जिंदा कारतूस सह देशी कट्टा संदिग्ध हुए गिरफ्तार

कोरबा जिले की क्राइम ब्रांच पुलिस ने देसी कट्टा और करीब 20 जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को...

More Articles Like This