Thursday, March 13, 2025

अवैध रूप से भंडारित 160 क्विंटल धान जब्त, मंडी अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई

Must Read

अवैध रूप से भंडारित 160 क्विंटल धान जब्त, मंडी अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई

कोरबा। कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशन में जिले के धान उपार्जन केंद्रों में अवैध धान के आवक पर रोक लगाने प्रशासन द्वारा गंभीरता से कार्य किया का रहा है। जिला प्रशासन द्वारा समितियों में विक्रय हेतु आने वाले धान की मॉनिटरिंग की जा रही है। सरकारी जमीन में अतिक्रमण कर खेती करने वालों के विरुद्ध निरंतर जब्ती की कार्यवाही की जा रही है। गोदाम, दुकानों में अवैध रूप से भंडारित धान पर जब्ती कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में कोरबा विकासखण्ड के ग्राम कोरकोमा के गज्जु अग्रवाल से 20 क्विंटल, मदनपुर के हसन खान से 20 क्विंटल, मदनपुर के राकेश जायसवाल से 30 क्विंटल, कोरकोमा के नरेश अग्रवाल से 30 क्विंटल, शिव अग्रवाल से 30 क्विंटल और निकित अग्रवाल से 30 क्विंटल सहित कुल 160 क्विंटल धान जब्त किया गया है। सभी के विरूद्ध मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। जिससे इस धान का समिति में पंजीकृत किसान के खाते से विक्रय ना हो पाए एवं पंजीकृत किसान अपने वास्तविक उपज को केंद्र में विक्रय कर सके। इस संबंध में और जानकारी के लिए खाद्य अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।
बॉक्स
सरकारी जमीन में कब्जा कर खेती, फसल जब्त
जिले के धान उपार्जन केंद्रों में अवैध धान के आवक पर रोक लगाने प्रशासन द्वारा गम्भीरता से कार्य किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा समितियों में विक्रय हेतु आने वाले धान की मॉनिटरिंग की जा रही है। सरकारी जमीन में अतिक्रमण कर खेती करने वालों के विरुद्ध निरंतर जब्ती की कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में कटघोरा विकासखण्ड के ग्राम अरदा में शंकर सिंह/पिता हरनाम सिंह द्वारा एसईसीएल की अधिग्रहीत 3.4 हेक्टेयर भूमि पर अतिक्रमण कर लिए गए धान की फसल को राजस्व विभाग द्वारा जब्ती की कार्यवाही की गई है। जिससे इस रकबे में लगे धान का समिति में पंजीकृत किसान के खाते से विक्रय ना हो पाए एवं पंजीकृत किसान अपने वास्तविक उपज को ही केंद्र में विक्रय कर सके।

Loading

Latest News

1150 लीटर शराब जप्त, 2000 किलोग्राम महुआ नष्ट, 14 आरोपी गिरफ्तार, अवैध शराब पर कोरबा पुलिस ने चलाया ऑपरेशन अंकुश

1150 लीटर शराब जप्त, 2000 किलोग्राम महुआ नष्ट, 14 आरोपी गिरफ्तार, अवैध शराब पर कोरबा पुलिस ने चलाया ऑपरेशन...

More Articles Like This