कोरबा। इलाज के दौरान एक बालक को चिकित्सक ने इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगाने के कुछ देर बाद उस बालक का पैर शून्य हो गया। पैर ने काम करना बंद कर दिया। इस मामले में शिकायत के बाद कराई गई जांच के आधार पर कार्रवाई का आवेदन उपरांत पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार दीपका क्षेत्र में मरीज विकास कुमार चन्द्रा पिता अशोक कुमार चन्द्रा 12 वर्ष निवासी सोमवारी बाजार दीपका द्वारा विजय नगर दीपका के स्थानीय डाक्टर दिनेश कुमार सूरज के क्लीनिक में 26 फरवरी 2025 को ईलाज कराया गया। इलाज के दौरान इंजेक्शन लगाने से मरीज विकास कुमार चन्द्रा का दाहिना पैर शुन्य हो जाने चलने योग्य नहीं रह गया। मरीज विकास कुमार के परिजन द्वारा कलेक्टर से शिकायत करने पर एसडीएम कटघोरा द्वारा गठित जांच समिति के जांच पश्चात जांच रिपोर्ट कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी दण्ड अधिकारी, कटघोरा का पत्र प्राप्त कर डाक्टर दिनेश कुमार सूरज द्वारा बिना डाक्टरी रजिस्ट्रेशन के लापरवाही पूर्वक ईलाज करने से मरीज के दाहिना पैर से असहाय होने के संबंध में लिखित शिकायत दीपका थाना में किया गया। खण्ड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कटघोरा, डॉ. रश्मि लता की रिपोर्ट पर दिनेश कुमार सूरज के विरुद्ध धारा 125(बी) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है।
![]()

