Wednesday, January 28, 2026

इंटक को मानकीकरण समिति में शामिल करने के आदेश

Must Read

इंटक को मानकीकरण समिति में शामिल करने के आदेश

कोरबा। गुरुवार को प्रकरण में सुनवाई करते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट ने जेबीसीसीआई मानकीकरण समिति की बैठक में इंटक को शामिल किए जाने का आदेश जारी किया है। कोल इंडिया की जेबीसीसीआई- 11 की मानकीकरण समिति की बैठक 22 सितम्बर को नई दिल्ली में आयोजित होगी। इस बैठक में कोयला कामगारों के सालाना बोनस को लेकर चर्चा होनी है। बैठक में एचएमएस, बीएमएस, सीटू, एटक प्रतिनिधि सम्मिलित हैं। अब हाईकोर्ट के आदेश के बाद इंटक से सम्बद्ध राष्ट्रीय कोयला खदान मजदूर संघ के प्रतिनिधियों का भी बैठक में सम्मिलित होने का रास्ता साफ हो गया है।

Loading

Latest News

बांकी मोंगरा में secl खेल परिससर बांकी सुरकछार(गजरा दशहरा मैदान) सहित विभिन्न स्थानों में लहराया तिरंगा जाने कौन से जगह कौन बने मुख्य अतिथि...

बांकी मोंगरा में secl खेल परिससर बांकी सुरकछार(गजरा दशहरा मैदान) सहित विभिन्न स्थानों में लहराया तिरंगा जाने कौन से...

More Articles Like This