कोरबा। कुसमुंडा के इमलीछापर चौक पर भारी वाहनों की मनमानी की वजह से हर समय जाम लग रहा है। जिसके कारण लोग परेशान होते रहते हैं। शाम को जाम में एक एंबुलेंस फंस गई। जिसमें मरीज को कोरबा अस्पताल के जाया जा रहा था।दरअसल इमलीछापर चौक पर कुसमुंडा पुलिस और एसईसीएल कुसमुंडा प्रबंधन द्वारा यातायात को सुगम बनाने बरसात में एक व्यवस्था बनाई गई थी जिसके तहत कोरबा की ओर से कुसमुंडा आने वाली भारी वाहन अपने साइड में व्यवसायिक दुकानों से होते हुए चलती थी। वहीं कुसमुंडा से निकलने वाले भारी वाहन इमलीछापर चौक पर थोड़ी दूर आगे चर्च कॉम्प्लेक्स के पास से मुड़कर कोरबा की ओर अपनी साइड ने चल रहे थे। इमलीछापर चौक में भारी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई थी। केवल हल्के वाहन ही आवाजाही कर रहे थे। परंतु कुछ दिन पूर्व यहां इस व्यवस्था को हटा दिया गया। जिससे कोरबा की ओर से आने वाले भारी वाहन अपने साइड को
छोड़कर दूसरी साइड में घुस रहे हैं और इमलीछापर चौक पर जाम लगा रहा है। जिससे गेवरा, बांकी की ओर से आने वाले वाहन इसमें फंस रहे हैं। दिन के समय तो यह स्थिति कम होती है पर शाम होते ही भारी वाहन अधिक मनमानी करते है, जिससे घंटों जाम लगा रहता है।इमलीछापर चौक से लेकर कुचेना मोड तक जाम लग रहा है।
![]()

