इमलीछापर फाटक से गुजरना मुश्किल, भीषण गर्मी में चौक पर लग रहा जाम
कोरबा। कुसमुंडा का रेलवे फाटक लम्बे समय से आम लोगों के लिए जी का जंजाल बनकर रह गया है। रेलवे फाटक को घंटो बंद करने से आम जनता को परेशानी हो रही है। वही गर्मी के कारण जाम में फंसे रहने के आम जनता खासकर की महिलाएं ज्यादा परेशानहै । उस पर खदान से आने जाने वाले भारी वाहनों के कारण हादसे का खतरा बना हुआ है। भारी वाहनों के चालक अपनी गाडिय़ों को खदान में एंट्री दिलवाने के लिए बेतरतीब ढंग से वाहनों को चौक में खड़ा रहे है। जिसपर स्थानीय पुलिस का कोई कंट्रोल नही है। वाहन चालक पुलिस के होते हुए भी अपने वाहनों को एक के पीछे एक लगाने पर भरोसा नही कर रहे है। रेलवे अपना मनमर्जी चलाते हुए फाटक को घंटो बंद कर देता है जिससे भारी वाहनों का जाम ईमलीछापर चौक में लग जाता है । जिससे आम लोगो को पैदल चलना भी मुहाल हो जाता है। ऐसा कई बार हो चुका है कि भारी वाहनों के चपेट में आने से लोग बच चुके है । लेकिन इस बात से पुलिस को कोई सरोकार नही है । कभी कभी ही पुलिस के जवान वाहनों को कंट्रोल करने नजर आते है । जिला प्रशासन रेलवे के अधिकारियों की मनमर्जी पर रोक लगाने पहल नहीं कर रहा है । जिससे रेल प्रबंधक फाटक को अपनी जरूरत के हिसाब से घंटो के लिए बंद कर वाहनों के जाम का कारण बना हुआ है । ये स्थिति एक दिन की नही है बल्कि हर रोज ऐसी स्थिति को देखा जा सकता है । जबकि रेल फाटक को बंद किये जाने का एक समय सीमा निर्धारित है पर कुसमुंडा रेल फाटक में इन नियमो का पालन नही किया जा रहा है । जिसके कारण ईमलीछापर चौक में जाम की स्थिति निर्मित हो रही है।