उद्योग मंत्री ने अशोक वाटिका के प्रवेश और पार्किंग शुल्क को वापस लेने दिए निर्देश
कोरबा। अशोक वाटिका के रखरखाव और संचालन के नाम पर लगाए गए शुल्क को श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन और महापौर संजू देवी राजपूत ने तत्काल वापस लेने के निर्देश दिए गए। गौरतलब है की अर्बन पब्लिक सर्विस सोसाइटी द्वारा अशोक वाटिका गार्डन प्रवेश शुल्क और पार्किंग शुल्क वसूल किये जाने के नाम पर प्रस्ताव पारित किया था। आम जनों के माध्यम से संज्ञान मिलने के बाद कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन ने तत्काल कलेक्टर और आयुक्त को यह शुल्क वापस लेने के निर्देश दिए। श्री देवांगन ने आयुक्त से दूरभाष पर चर्चा कर कहा की कोरबा शहर की जनता मेरे परिवार का हिस्सा है, किसी भी प्रकार की शुल्क का वहन नहीं करना पड़े। शुल्क के बजाए उद्यान के सुविधा को बढ़ाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने अशोक वाटिका के साथ साथ सभी उद्यानों के उचित रखरखाव करने कहा। मंत्री श्री देवांगन के साथ साथ महापौर ने भी आयुक्त से पूरी प्रक्रिया को निरस्त करने के लिए आवश्यक कदम जल्द उठाने के निर्देश दिए गए।