Wednesday, August 20, 2025

एएसआई मनोज राठौर सहित जवान हुए पुरुस्कृत

Must Read

एएसआई मनोज राठौर सहित जवान हुए पुरुस्कृत

कोरबा। सोमवार को पावर हाउस रोड सुनालिया पुल के पास कृष्णानंद रायसागर की ड्यूटी यातायात पुलिस टीम में लगाई गई थी। रात्रि लगभग 8:45 बजे एक युवती ने अचानक सुनालिया पुल से नहर में छलांग लगा दी। मौके पर तैनात एएसआई मनोज राठौर की टीम में कार्यरत उक्त पुलिस कर्मी अपनी जान की परवाह न करते हुए युवती को बचाने के लिये बहती नहर में बिना समय गवाएं कूद गये। लेकिन तेज बहाव और अंधेरे की वजह से युवती का काफी देर तक खोजबीन करने के बाद भी पता नहीं चल सका। पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने उक्त उत्कृष्ट कार्य के लिए एएसआई मनोज राठौर और नायक कृष्णानंद रायसागर को नगद ईनाम और प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया। इस दौरान उन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए तत्काल बहती हुए नहर में कूदना जनसुरक्षा के लिए एक अत्यंत ही सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य बताते हुए उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस दौरान एडिशनल एसपी नेहा वर्मा एवं एसडीओपी कटघोरा पंकज ठाकुर भी मौजूद थे।

Loading

Latest News

निगम कमिश्नर ने दिए निर्देश-शहर में गंदगी करने व सड़क, सार्वजनिक स्थल पर निर्माण सामग्री डम्प करने वालों पर लगातार जारी रहे कार्यवाही

निगम कमिश्नर ने दिए निर्देश-शहर में गंदगी करने व सड़क, सार्वजनिक स्थल पर निर्माण सामग्री डम्प करने वालों पर...

More Articles Like This