एमए भूगोल के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण
कोरबा। छग शासन उच्च शिक्षा विभाग के पाठ्यक्रम अनुसार प्राचार्य डॉ. साधना खरे के निर्देशन में शासकीय इंवि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एमए तृतीय सेमेस्टर भूगोल के 25 छात्र छात्राओं व 3 स्टॉफ सदस्यों का एक दल विशाखापट्नम रवाना हुआ। भ्रमण दल द्वारा विशाखापट्नम समुन्द्र तट, बन्दरगाह, सागरीय लहरों, सागरीय खारापन जल, जल समीर-थल समीर, सब मरीन आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। विभागाध्यक्ष डॉ. बीएल साय द्वारा छात्र-छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी जायेगी। सहयोगी शिक्षक के रुप में मनोरजंन सिंह, जनभागीदारी शिक्षक रहे।