Tuesday, October 14, 2025

एसईसीएल कर्मी और परिजनों को दूषित पानी पीने को मजबूर, बीमारी का बना है खतरा, पार्षदों ने की शिकायत

Must Read

एसईसीएल कर्मी और परिजनों को दूषित पानी पीने को मजबूर, बीमारी का बना है खतरा, पार्षदों ने की शिकायत

कोरबा। एसईसीएल कॉलोनी में रहने वाले कर्मचारियों और उनके परिजनों को लंबे समय से दूषित पानी सप्लाई की जा रही है। स्थिति यह है कि कई परिवारों के सदस्य पेट और त्वचा संबंधी समस्याओं से ग्रसित हो रहे हैं।बावजूद इसके एसईसीएल प्रबंधन की ओर से कोई ठोस कदम अब तक नहीं उठाया गया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि संबंधित विभाग के अधिकारियों और मुख्य महाप्रबंधक की लापरवाही के कारण यह समस्या लगातार बनी हुई है। सूत्रों के अनुसार पानी की शुद्धिकरण प्रक्रिया में उपयोग होने वाली आवश्यक सामग्री को प्रबंधन द्वारा समय पर उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है, जिसके चलते कॉलोनी में गंदा और अस्वच्छ पानी सप्लाई हो रहा है। इस गंभीर समस्या को लेकर कॉलोनीवासियों और क्षेत्र के सुशील गर्ग और शैलेंद्र सिंह ने प्रबंधन को शिकायतें सौंपी हैं। शिकायत के बाद प्रबंधन ने दो दिन में समाधान का आश्वासन दिया था, लेकिन हफ्तों बीत जाने के बाद भी पानी की गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं किया गया। सुशील गर्ग ने बताया कि इस समस्या को लेकर एसईसीएल के अधिकारियों के साथ बैठक हुई और वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण भी किया गया, जहां काफी गंदगी पाई गई। ट्रीटमेंट में सुविधाओं का अभाव था, जिन्हें जल्द सुधार लेने की बात अधिकारियों के द्वारा कही गई थी। कॉलोनीवासियों ने आरोप लगाया है कि प्रबंधन की उदासीनता और गैरजिम्मेदार रवैये के कारण कर्मचारी परिवारों को रोजाना दूषित पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। पार्षदों के निरंतर प्रयासों और याद दिलाने के बावजूद अब तक साफ पानी की व्यवस्था नहीं की गई है। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही स्वच्छ जल आपूर्ति बहाल नहीं की गई, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे और इसकी पूरी जिम्मेदारी एसईसीएल प्रबंधन की होगी।

Loading

Latest News

कटघोरा थाना क्षेत्र में बढ़ी चोरों की सक्रियता, कोरियर ऑफिस और सूने मकान में हुई चोरी,

कटघोरा थाना क्षेत्र में बढ़ी चोरों की सक्रियता, कोरियर ऑफिस और सूने मकान में हुई चोरी, कोरबा जिले में चोरों...

More Articles Like This