एसईसीएल गेवरा खदान में सुरक्षा पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ
कोरबा। सोमवार को राष्ट्रीय सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारंभ प्रधान कार्यालय गेवरा में आयोजित किया गया, जिसमें दीपका गेवरा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पर्यावरण मंच के प्रभारी बीएमसी के वरिष्ठ श्रमिक नेता लक्ष्मण चंद्रा ने कहा कि जीवन में हमेशा स्वास्थ्य के प्रति सिंह और कार्यस्थल में सुरक्षा मानको के अनुरुप कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम के अध्यक्ष जेसीसी मेंबर अश्वनी मिश्रा एवं दीपका गेवरा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी लवलेश भार्गव, अजय राठौर वीरेंद्र राठौर, रामनारायण साहू, प्रीतम राठौड़ कुलदीप कुमार, डाल चंद सोनी व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में अश्विनी मिश्रा ने सुरक्षा पखवाड़े के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए सभी जनों का आभार व्यक्त किया।
![]()




























